धरना प्रदर्शन आयोजित

धरना प्रदर्शन आयोजित

समसतीपुर (पूसा) ::-आज राजव्यापी कार्यक्रम के तहत CAA, NRC, NPR के खिलाफ पुसा प्रखंड राजद द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष “धरना -प्रदर्शन ” आयोजित किया गया l

मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष मनोज कुमार राय, संचालन प्रधान महासचिव सुबोध कुमार राय तथा धन्यवाद् ज्ञापन वरीय नेता यदुलाल सिंह ने की l

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रखंड राजद अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने कहा कि सीएए, एनआरसी व एनपीआर के सहारे देश और संविधान को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने लोगों से आंदोलन को तेज करने का आह्वान करते हुए कहा कि हम गांधी के बताए रास्ते पर चलकर ही आंदोलन करते रहेंगे ।

उन्होंने कहा कि एक हाथ में तिरंगा तो दूसरे हाथ में भारत के संविधान की प्रतियां लेकर मैदान में उतर कर मोदी सरकार की तानाशाही रवैये का विरोध करते रहेंगे l मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान देश में सामाजिक समरसता का माहौल भी खराब हुआ। समाज का सामाजिक ताना-बाना भी कमजोर हुआ।

राजद प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून भारत के संविधान के मूल आत्मा के खिलाफ है l किसी भी कीमत पर बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान पर हमला नहीं होने दिया जाएगा l राजद शांति और सौहार्द बनाने की अपील करती है l सत्य और अहिंसा के रास्ते देश को आजादी मिली l आज जरूरी है कि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की रक्षा राष्टात्मा गांधी के बताए गए सत्य और अहिंसा के रास्ते से की जाए l

राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। उन्होंने कहा, उन्हें नहीं पता कि देश में लोकतंत्र अस्तित्व में है अथवा नहीं। उन्होंने आगे कहा कि यह अघोषित आपातकाल की पर्याय है।

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा कि मामला सीएए का नहीं, सवाल भारतीय संविधान का है l संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन हुआ है l एक बार यदि किसी ने इसकी प्रभुता को चुनौती दे दी, तो भारतीय संविधान का मूल ही समाप्त हो जाएगा l

नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी को संविधान की मूल आत्मा के खिलाफ करार देते हुए दावा किया कि जनता की आवाज दबाने के लिए सरकार द्वारा तानाशाही का तांडव हो रहा है l उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून और एनआरसी के नाम पर गरीब लोगों को प्रताड़ित किया जाएगा। कहा कि संवैधानिक मूल्यों को दरकिनार कर लाया गया सीएए सरकार की हिटलरशाही रवैये का परिचायक है और उसके निशाने पर खास समुदाय के लोग है। यह कानून न सिर्फ संविधान की मंशा के खिलाफ है, बल्कि इससे पूरे मुल्क की एकता को खतरा पैदा हो गया है l कार्यक्रम के अंत में राजद के 07 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मांगो से सम्बंधित ज्ञापन स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौपा l मौके पर प्रधान महासचिव सुबोध कुमार राय, मोo अली खान , रघुवीर राय, रामनरेश राय, शत्रुधन सिंह , कविता देवी , उमेश गुप्ता , हरिहर सिंह , यदुलाल सिंह , विपीन राय, रामश्रृंगार राय,बबलू राम, संजय पासवान , शेखर राय, मोo इरशाद , उमेश राय, संतोष साह, अमरदीप पांडेय , सुरेश पासवान , बैजू दास सहित सैकड़ो राजद कार्यकर्ता मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button