स्पोर्ट्स रन फर्स्ट -23 में छात्रों ने दिखाया जलवा

स्पोर्ट्स रन फर्स्ट -23 में छात्रों ने दिखाया जलवा

पोलटेक्निक कॉलेज परिसर में टैग-वार करते छात्राएं
कबड्डी खेलते छात्र

जे टी न्यूज, खगड़िया: पसराहा थाना के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज महद्दीपुर खगड़िया में आयोजित स्पोर्ट्स रन फेस्ट में छात्र/छात्राओं ने अपने खेल का जलवा दिखाया।कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। उल्लेखनीय है कि 3 नवम्बर से 5 नवम्बर तक राजकीय पोलिटेकनिक खगड़िया में गैर-शैक्षणिक व पाठ्येत्तर प्रतियोगिता स्पोर्ट्स“रन-2023” के तहत विभिन्न विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है ।
प्रतियोगिता में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने कई प्रकार के इंडोर एवं आउटडोर गेम्स में बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया। खेलों में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, कैरम, टग ऑफ़ वॉर एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय पोलिटेकनिक महद्दीपुर, खगड़िया के प्राचार्य डॉo संजीव कुमार ने किया |


प्रतियोगिता में बैडमिंटन एकल वर्ग का फाइनल प्रथम वर्ष के विधुत अभि० शाखा के छात्र निखिल कुमार रॉय एवं द्वितीय वर्ष के यांत्रिकी अभि० शाखा के छात्र अर्पित किरण के बीच खेला गया।कांटे की रोमांचक मुकाबले में निखिल कुमार रॉय ने 21-19, 21-11 से मुकाबला जीत लिया। बैडमिंटन युगल वर्ग के फाइनल प्रथम वर्ष के विधुत अभियंत्रण शाखा के छात्र निखिल कुमार रॉय एवं द्वितीय वर्ष के यांत्रिकी अभियन्त्रं शाखा के छात्र अर्पित किरण तथा तृतीय वर्ष के असैनिक अभियन्त्रन शाखा के पियूष कुमार एवं तृतीय वर्ष के विधुत अभि० शाखा के रोहित कुमार के बीच खेला गया । निखिल कुमार रॉय एवं अर्पित किरण की जोड़ी ने 21-14, 21-17 से मुकाबले को अपने नाम कर लिया। महिला वर्ग के बैडमिंटन में फाइनल मैच तृतीय वर्ष के असैनिक अभि० शाखा की छात्रा रिया कुमारी एवं द्वितीय वर्ष के यांत्रिकी अभि० शाखा की छात्रा आरती कुमारी के बीच खेला गया।रिया कुमारी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मुकाबला जीत लिया।


शतरंज के पुरुष वर्ग का फाइनल में तृतीय वर्ष के असैनिक अभि० शाखा के रितेश कुमार एवं प्रथम वर्ष के विधुत अभि० शाखा के चंद्रशेखर कुमार के बीच खेला गया। रितेश कुमार विजयी रहे |महिला वर्ग का फाइनल तृतीय वर्ष के यांत्रिकी अभि० शाखा की छात्रा अन्नू कुमारी एवं द्वितीय वर्ष के इलेक्ट्रॉनिक्स शाखा की छात्रा स्मृत्ति कुमारी के बीच खेला गया जिसमें अन्नू कुमारी ने जीत हासिल किया।
कैरम के पुरुष वर्ग का फाइनल तृतीय वर्ष के यांत्रिकी अभि० शाखा के छात्र मोनू कुमार एवं द्वितीय वर्ष के यांत्रिकी अभि० शाखा के छात्र राहुल कुमार के बीच खेला गया जिसमें मोनू कुमार ने मुकाबला जीत लिया।| महिला वर्ग का फाइनल द्वितीय वर्ष के इलेक्ट्रॉनिक्स शाखा की छात्रा छोटी कुमारी एवं प्रथम वर्ष के इलेक्ट्रॉनिक्स शाखा की छात्रा पुष्पांजलि कुमारी के बीच खेला गया जिसमें छोटी कुमारी विजयी रही |
टग ऑफ़ वॉर महिला वर्ग का फाइनल ग्रुप 1 एवं ग्रुप 5 के बीच खेला गया जिसमें ग्रुप 1 कड़ी संघर्ष कर मुकाबला जीत लिया। विजयी टीम में छोटी, साक्षी, अदिति, स्मृति, रेशम, रवीना, आरती एवं मिनाक्षी शामिल थी ।दूसरी टीम में श्रद्धा, गुंजन, अनामिका, आरती, पूजा, स्मिता, प्रिया एवं ज्योति शामिल थी |
छात्र-छात्राओं के बीच इन प्रतियोगिताओं को लेकर काफी उत्साह का माहौल है |

इस अवसर पर खेल प्रभारी डॉo जफ़र आलम, विधुत अभिo विभाग के विभागाध्यक्ष श्री अमित कुमार नयन, यांत्रिकी अभिo विभाग के विभागाध्यक्ष श्री अजीत कुमार, असैनिक अभिo विभाग की विभागाध्यक्षा सुश्री निमिषा प्रिया , प्रथम वर्ष की विभागाध्यक्षा सुश्री जूली कुमारी, व्याख्याता श्री प्रवीण कुमार, डॉo सौरभ कुमार, सुश्री पूजा कुमारी यादव , समन्वयक राजन कुमार सिंह, बिकाश कुमार, जयंत कुमार ,दीपक कुमार रवि, शारदा कुमारी, राहुल कुमार देव, दीपक कुमार, भास्कर कुमार, नीरज कुमार कौशिक, अमित कुमार पोद्दार, शुभम कुमार, आकाश कुमार, ,शिवानी कुमारी, शिखा कुमारी एवं कार्यकर्ता केशव, प्रिंस,हर्षित, सन्नी,रवि, सविता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे |

Related Articles

Back to top button