अंबेडकर के सपनो का भारत बनानें की दिशा में 75% आरक्षण पहला कदम – विष्णुदेव

अंबेडकर के सपनो का भारत बनानें की दिशा में 75% आरक्षण पहला कदम – 

विष्णुदेव

राजद अन्याय के ख़िलाफ हैं, चाहे वह अनुसूचित जाति पर हो या सवर्ण पर

जे टी न्यूज, मधुबनी: जातिगत सर्वेक्षण के त्वरित बाद बिहार में नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले में आरक्षण के दायरे को 60 से बढ़ाकर 75 प्रतिशत किये जाने के फैसलों को राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव ने ऐतिहासिक बताया हैं। विज्ञप्ति जारी कर जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा है कि बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने की दिशा में यह पहला कदम है जिसें साकार करने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद , सीएम नीतीश कुमार एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नींव रखीं हैं। डॉ अंबेडकर का सपना था कि इस देश की सभी जाति-बिरादरी को समानता का अधिकार मिले। ये तभी संभव हो सकता है जब सभी जातियों की वर्तमान स्थितियों का आंकलन हो और उनकी जरूरतों के अनुसार योजनाएं बने। महागठबंधन सरकार देश-दुनिया में एक बड़ा संदेश दिया है। जिसे केंद्र में बैठी मोदी सरकार को भी सीख लेनी चाहिए। श्री यादव ने कहा कि राजद शुरू से ही धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक समानता की नीतियों का निर्वहन करते हुए एक ऐसे बिहार की संकल्पना करती रही है जिसमें हर वर्ग और हर समूह का बराबर प्रतिनिधित्व हो। बिहार हर वर्ग का है, और हर वर्ग बिहार का, हम अन्याय के ख़िलाफ हैं, चाहे वह किसी अनुसूचित जाति पर हो या सवर्ण पर। राजनीति में हम अपनी नैतिक जिम्मेदारियों से विमुख नहीं हो सकते।

Related Articles

Back to top button