भूमाफिया अपराधी पुलिस साठ गांठ के कारण हुआ सीपीएम नेता राजेश हांसदा की हत्या

भूमाफिया अपराधी पुलिस साठ गांठ के कारण हुआ सीपीएम नेता राजेश हांसदा की हत्या


जे टी न्यूज, मधेपुरा: भूमाफिया अपराधी पुलिस साठ गांठ के चलते रजनी नया नगर में 23 अक्टवर को सीपीएम नेता राजेश हांसदा की हत्या कर दी रजनी की जमीन 50बर्ष से भी अधिक दिनों से दलित आदिवासी बटाईदारी कर रहा है जिसकी पर्चा भी भूमिहीनों को मिला है। लेकिन भूमाफिया गलत‌ केवाला लेकर जमीन खाली कराना चाहा। लेकिन बटादारो की ओर से संघर्ष और प्रतिरोध लगातार होते रहा। भूमि संघर्ष का एक मजबूत स्तम्भ राजेश हांसदा की हत्या कर दी गई । लेकिन ‌ अभी तक पुलिस एक भी अपराधी को सजा नहीं दी है। ये पुलिस अपराधी की मिलीभगत उजागर कर ता है।


पार्टी ने 3 दिसम्बर को रजनी चलो का नारा‌ दिया है। उस दिन पुरे मधेपुरा जिला से हजारों की संख्या में सीपीएम के कार्य कर्ता‌ और जनता संकल्प सभा में भाग लेकर हत्यारों की गिरफ्तारी‌ को लेकर आवाज उठाऐगे। इस संकल्प सभा को सफल बनाने के लिए कुमार खंड प्रखण्ड से 500 से अधिक की संख्या में सीपीएम नेता और कार्यकर्ता भाग लेगे। बैठक में राजेन्द्र यादव, कृष्ण कुमार यादव, ललन यादव, ‌जगत झा, अशोक यादव, राजकिशोर सरदार, चन्देशवरी रजक, देव नारायण सरदार, गुलाब, अनमोल यादव, समेत दर्जनों साथियों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button