अगले पांच दिनों तक शुष्क रहेगा मौसम
अगले पांच दिनों तक शुष्क रहेगा मौसम

जेटी न्यूज/पूसा (समस्तीपुर)
उत्तर बिहार के जिलों में 25 से 29 नवम्बर तक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आसमान हल्के बादल रहने की संभावना है वैसे मौसम आमतौर पर शुष्क रहने का अनुमान है।अगले ग्रामीण कृषि मौसम सेवा डाआरपीसीएयू पूसा समस्तीपुर और भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस अवधि मेंअधिकतम तापमान तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।इस अबधि में 03 से 05 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मुख्यतया पछिया हवा चलने की संभावना है। सापेक्ष आद्रता सुबह में 65 से 75 प्रतिशत तथा दोपहर में30 से 40 प्रतिशत रहने की संभावना है।


