रोसड़ा नगर परिषद के मृतक सफाईकर्मी राम सेवक राम के आश्रितों को इंसाफ दिलाने को माले ने किया प्रखंड पर प्रदर्शन

रोसड़ा नगर परिषद के मृतक सफाईकर्मी राम सेवक राम के आश्रितों को इंसाफ दिलाने को माले ने किया प्रखंड पर प्रदर्शन


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर

रोसड़ा नगर परिषद के मृतक सफाईकर्मी राम सेवक राम के आश्रितों को न्याय दिलाने समेत 14 सूत्री विभिन्न मांगो को लेकर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय पर किया धरना- प्रदर्शन। किसानों के अनवरत चल रहे आन्दोलन का एक वर्ष 26 नवम्बर को पूरा होने के अवसर पर किसानों एवं रोसड़ा नगर परिषद के मृतक सफाईकर्मी राम सेवक राम के आश्रितों को न्याय दिलाने समेत 14 सूत्री विभिन्न मांगो को लेकर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय के गेट पर धरना देकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। नेतृत्व भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। आंदोलनकारी मृतक राम सेवक राम के आश्रितों को एक सरकारी नौकरी तथा बीस लाख रूपये मुआवजा देने, राम सेवक राम के साथ हुई बर्बर व्यवहार करने के दोषी रोसड़ा नगर परिषद के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को शीघ्र निलम्बित करते हुए उसपर धारा-302 का मुकदमा दर्ज करने, परिजनों को अंतिम दर्शन कराए बिना ही राम सेवक राम के पार्थिव शरीर और उनके इलाज संबंधित सारा पुर्जा व रिपोर्ट को लगभग दो बजे रात में ही पुलिस द्वारा बलपूर्वक जलाने की साजिश में शामिल सभी पदाधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने, जिले के सभी नगर पंचायत, नगर परिषद एवं नगर निगम में कार्यरत कर्मियों को नियमित रूप से पारिश्रमिक भुगतान कराने की गारंटी करने, किसानों को कृषि हेतु सभी तरह के खाद की समुचित व्यवस्था करने, खाद की कालाबाज़ारी पर रोक लगाने, अतिवृष्टि के कारण हुए फसल क्षति मुआवजा किसानों को शीघ्र मुहैया कराने, धरल्ले से चोरी-छिपे हो रहे जहरीले शराब बिक्री पर रोक लगाने, जिले में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने, आन्दोलनकारियों पर से सभी फर्जी मुकदमा वापस लेने, निदेशक आईसीडीएस के निदेश के आलोक में पूसा प्रखंड के तमाम आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी विद्यालय में जोड़ने, सभी आंगनबाड़ी केंद्र के द्वारा हर माह पोषाहार वितरण की गारंटी करने आदि की मांग कर रहे थे।

बाद में छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांगों को लेकर वार्ता हुई। वार्ता सकारात्मक रही। मौके पर प्रखंड कमिटी मो० आफताब आलम, रविन्द्र सिंह, महेश सिंह, सुरेश कुमार, जितेन्द्र राय, मो० आले, मो० औसेद समेत मो० इरशाद, बीना देवी, आरती देवी, अनिता देवी, देवकी देवी, अमृता देवी, मौली देवी, आशा देवी, चंद्रकला देवी, इंदू देवी, लालपरी देवी, संगीता देवी, निर्मला देवी, कंचन देवी,सविता देवी आदि मौजूद थीं।

Related Articles

Back to top button