फिट इंडिया सप्ताह के अंतर्गत’ योग कार्यक्रम का आयोजन

फिट इंडिया सप्ताह के अंतर्गत’ योग कार्यक्रम का आयोजन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर:

आत्मा राम महाविद्यालय,समस्तीपुर में मनाए जा रहे ’फिट इंडिया सप्ताह ’ के अंतर्गत’ योग का कार्यक्रम’ रखा गया। इस कार्यक्रम के समन्वयक राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष –सह – एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजीव रौशन ने छात्र-छात्राओं को प्राणायाम, मंत्र ध्यान,ताड़ासन,अनुलोम विलोम, श्वास विधि आदि का अभ्यास कराया।

वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो चंद्रशेखर सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि फिट रहने के लिए योग को अपने जीवन में शामिल करने से हमारा मन मस्तिष्क और आत्मा शुद्ध रहता है।इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दीपक नायर ने भी छात्र-छात्राओं से कहा कि योग आपके मानसिक और शारीरिक तनाव को दूर करता है। जंतु विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ निकेंद्र कुमार ने कहा कि हम सभी को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए।इस मौके पर महाविद्यालय के रोहित कुमार ठाकुर, रंजन कुमार, नीतीश कुमार, चमन खातून, उत्सव कुमार, बबलू कुमार, उज्जवल कुमार,आर्यन कुमार,केशव कुमार आदि एनएसएस वालंटियर भी उपस्थित थे।*

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button