जिला पदाधिकारी डॉ0 देबरे द्वारा उज्ववल दृष्टि योजना का किया शुभारम्भ

जिला पदाधिकारी डॉ0 देबरे द्वारा उज्ववल दृष्टि योजना का किया शुभारम्भ

जेटी न्यूज मधुबनी

 

मधुबनी l जिलाधिकारी डाॅ0 नीलेश रामचंद्र देवरे द्वारा जिले में उज्जवल दृष्टि अभियान,का शुभारंभ समाहरणालय परिसर में वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस सुश्री प्रीति,अपर समाहर्ता अवधेश राम एवम् सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा सुश्री नलिनी कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से लाभार्थियों को चश्मा प्रदान किया गया। इसके अलावा दिव्यांग जनों के बीच ट्राईसाईकिल भी वितरित किया गया। उल्लेखनीय है कि उज्जवल दृष्टि अभियान के अन्तर्गत राज्य के बुनियाद केंद्र के वृद्धजन लाभार्थी जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है, उनके आॅख की जांच कर यदि उन्हें निकट या दूर दृष्टि दोष या प्रेस बायोपिया है तो उन्हें निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराये जाना है। जांच के समय लाभुक को आवासीय प्रमाणपत्र, पहचान पत्र,आयु प्रमाण पत्र,या साक्ष्य देने होंगे।जिसकी विवरणी, दृष्टि एप्प प्रविष्ट करने एवम् आॅनलाईन अनुमोदन प्राप्त होने पर बुनियाद केंद्र से की जाएगी।

website :- ASHISH ANAND

(7277483202) whatspp for website add

Related Articles

Back to top button