प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में विद्यापति स्मृति दिवस समारोह मनाया गया

प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में विद्यापति स्मृति दिवस समारोह मनाया गया


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : विमेंस कॉलेज समस्तीपुर में मैथिली विभाग द्वारा प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में विद्यापति स्मृति दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम दीप प्रज्ज्वलित और महाकवि विद्यापति के चित्र पर पुष्प और उनके द्वारा रचित जय जय भैरवि…के सामूहिक गान से प्रारंभ हुआ। प्रो सिन्हा ने कहा कि मिथिला धरोहर विद्यापति जी विश्वकवि है । ‘देशल बैना सब जन मिट्ठा’ जैसे उनके अनेक पद आज भी प्रासंगिक और विख्यात है। मैथिली विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार कर्ण ने महाकवि के कृतित्व और काल निर्धारण विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। समारोह में बॉटनी विभागाध्यक्ष डा स्मिता कुमारी द्वारा लिखित पुस्तक ‘द ट्रू बॉटनी’ का विमोचन किया गया। यह पुस्तक नए पाठ्यक्रम पर आधारित और छात्रोपयोगी है। मैथिली विभाग के डा ममता कुमारी और अनेक छात्राओं ने उनके जीवन वृत्त, कृतित्त्व एवं अन्य पहलुओं पर विचार रखे।

मौके पर प्रो बिगन राम, डा विजय कुमार गुप्ता, डा फरहत जबीन, डा नितिका सिंह, डा नेहा कुमारी जायसवाल, डा पुष्कर कुमार झा, डा रिंकी कुमारी, डा राजेश पांडेय, डा स्वीटी दर्शन, डा सालेहीन अहमद   सहित अधिक संख्या में शिक्षक और छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा कुमारी माधवी और धन्यवाद प्रस्ताव डा ज्ञानवती झा ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति विद्यापति रचित बड़ सुख सार पाओल के सामूहिक गीत से संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button