मिथिला विश्वविद्यालय से राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए 6 सदस्यीय दल पटना रवाना

मिथिला विश्वविद्यालय से राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए 6 सदस्यीय दल पटना रवाना

 

जे टी न्यूज, दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकीकरण शिविर कार्यक्रम दिनांक 2 से 8 दिसंबर, 2023 तक बी आई टी पटना केंपस, पटना में आयोजित किया जाएगा।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित ने हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में चयनित 6 स्वयंसेवकों को सात दिवसीय कैंप हेतु बी आई टी पटना केंपस के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय से 6 स्वयंसेवकों का बी आई टी पटना केंपस, पटना के लिए चयन हुआ है। यह विश्वविद्यालय की बड़ी उपलब्धि है। हमारे स्वयंसेवक राज्य के साथ- साथ देश का भी नाम रोशन करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ अजयनाथ झा ने कहा कि यह स्वयंसेवक विश्वविद्यालय के लिए बहुत ही अच्छा काम करेंगे, जिससे हमारे देश में विश्वविद्यालय का नाम रोशन होगा।
2 से 8 दिसंबर, 2023 तक आयोजित होने वाले सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर कैंप में सरोज कुमार, मारवाड़ी कॉलेज, दरभंगा, सोनू कुमार, बी.आर.बी कॉलेज, समस्तीपुर, अनुजा कुमारी, आर.के कॉलेज, मधुबनी, अजनबी कुमारी, आर.सी.एस. कॉलेज, मझौल, रंजन कुमार, आर.एन.ए.आर कॉलेज, समस्तीपुर एवं ईशा, जी.डी. कॉलेज, बेगूसराय।
उक्त शिविर के दलनायक के रूप में के.एस.डी. संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ त्रिलोक झा का चयन किया गया है।
शिविर अवधि में आयोजक द्वारा प्रतिभागियों को निःशुल्क आवास एवं भोजन उपलब्ध कराई जाएगी तथा उनके संस्थान से सिविर स्थल तक जाने- आने का निकटतम मार्ग से यात्रा व्यय मूल्य टिकट प्रस्तुत करने पर आयोजक द्वारा दय होगा। शिविर के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम (शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, लोकनृत्य एवं लोकगीत आदि), शैक्षणिक कार्यक्रम, भाषण एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होना है।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ विनोद बैठा ने कहा कि विश्वविद्यालय के 6 स्वयंसेवकों के शिविर में भाग लेने को जाने के लिए उनके साथ संस्कृत विश्वविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर त्रिलोक झा को दलनायक के रूप में चयनित किया गया है। इनके मार्गदर्शन में टीम अवश्य सफलता प्राप्त करेगी और विश्वविद्यालय का नाम ऊंचा करेगी। मौके पर उप-कुलसचिव डॉ. कामेश्वर पासवान, के.एस.डी.एस.यू. के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधीर कुमार झा, सिंडिकेट सदस्य मीणा झा, कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना मारवाड़ी कॉलेज डॉ. सुनीता कुमारी, कुलपति के निजी सचिव सैयद मोहम्मद जमाल अशरफ, राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग के कार्यालय सहायक अमित कुमार झा आदि भी मौजूद थे| कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग के कार्यक्रम समन्वयक डॉ विनोद बैठा ने किया।

Related Articles

Back to top button