सहित तमाम अधिकारियों ने कुलपति को दी बधाई
कुलसचिव, परीक्षा-नियंत्रक, उप-परीक्षा नियंत्रक सहित तमाम अधिकारियों ने कुलपति को दी बधाई

जे टी न्यूज़ ,लनामिवि दरभंगा:- जितने कम समय में मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने इतिहास रच कर जो मिसाल कायम किया है। आज मिथिला ही नहीं वरन संपूर्ण बिहार के शैक्षणिक जगत में इनकी चर्चा हो रही है और हो भी क्यों न? ये माननीय कुलपति महोदय की दृढ़ इच्छाशक्ति और अथक प्रयास का ही नतीजा है कि मिथिला विश्वविद्यालय को नैक में B++ ग्रेड 2.78 अंक के साथ मिला और इस मामले में बिहार के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय में शामिल हो गया है । माननीय कुलपति महोदय का आधा कार्यकाल तो कोरोना की विषम परिस्थितियों में ही गुजर गया। उन्हें सही ढ़ंग से कार्य करने का मौका तो महज डेढ़ साल ही मिल पाया। अगर उन्हें अपने पूरे कार्यकाल का तीन साल कार्य करने का मौका मिलता तो यकीनन आज मिथिला विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय के समकक्ष खड़ा हो जाता। उक्त बातें मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. आंनद मोहन मिश्र ने कुलपति को बधाई देने के बाद कुलपति कक्ष से बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित, मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार बच्चन व उप-परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार मौजूद थे।

