हरलाखी थाना पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में शराब तस्करों के खिलाप कार्रवाई से खलबली मची

जेटी न्यूज मधुबनी

हरलाखी शराब कारोबार व तस्करी को लेकर हरलाखी पुलिस पूरी तरह सख्त दिख रही है। शराब कारोबार में संलिप्त लोगों की धर पकड़ तेज कर दी गई है। गुरुवार को वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार पूरे दिन हरलाखी थाना पुलिस, साहरघाट थाना, खिरहर थाना पुलिस के संयुक्त अभियान में क्षेत्र के कई गांवों में छापेमारी की गई। सबसे पहले थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बरही गांव के कई घरों में छापेमारी की। इस दौरान शराब कारोबार में संलिप्त चिन्हित लोगो के घर को सर्च किया गया। इसके बाद हुर्राही गांव में भी पुलिस ने कई घरों में छापेमारी की। प्रखंड मुख्यालय उमगांव के सहनी टोल में भी पुलिस ने कई घरों में छापेमारी किया।

जहां नत्थू सहनी के घर से पांच बोतल नेपाली देशी शराब बरामद हुआ। पुलिस के इस संयुक्त छापेमारी से शराब तस्कर व कारोबारियों में खलबली मच गई। इस संबंध में बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा शराब तस्करी व कारोबार को पूरी तरह से बंद किया जाएगा। जिसको लेकर पुलिस सख्त और प्रतिबद्ध है। शराब कारोबार में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। यह अभियान लगातार अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्र में लगातार चलाया जा रहा है। ताकि शराबबंदी को प्रभावी रखा जा सके। आमलोगों को भी पुलिस को सहयोग करना चाहिए। शराब की बिक्री व कारोबार के संबंध में पुलिस को सूचना देकर सहयोग की अपेक्षा है। अभियान में हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान, साहरघाट थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पासवान, खिरहर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार, एएसआई शिवजी सिंह समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button