समस्तीपुर शहर के मोहनपुर मे इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के नई शाखा की शुरुआत

समस्तीपुर शहर के मोहनपुर मे इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के नई शाखा की शुरुआत

विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बैंक कर्मियों को दी बधाई और शुभकामनाएं

 

जे टी न्यूज़ , समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर मे इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक की नई शाखा की शुरुआत हुई है। जिसकी शुरुआत स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बतौर मुख्य अतिथि रिबन काटकर व दीप प्रज्वलन के साथ की। इस मोके पर विधायक ने सभी बैंक कर्मियों को नई ब्राँच की शुरुआत पर बधाई ओर शुभकामनाये दी। उन्होने कहा कि इसाफ स्माल फाइनांस बैंक ने गरीबों के सपने पूरे करने की जिम्मेदारी ली है। हम भी यही चाहते है कि बिहार का हर व्यक्ति सशक्तिकरण और सामर्थ्यवान होने के रास्ते पर आगे बढ़े। उन्होंने बैंक अधिकारियो से आग्रह किया कि महिला , किसान , मजदूर सहित अन्य वर्गो का समूह बना कर इन्हे लोन मुहैया करावे ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके l इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के रीजनल प्रबंधक अभिषेक कुमार ने कहा कि इसाफ एक शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक है जो संपूर्ण बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है जिसमें डिपॉजिट, फंड ट्रांसफर, माइक्रोफाइनेंस, हाउसिंग, पर्सनल, छोटे और माइक्रो बिजऩेस लोन, व्हीकल लोन आदि शामिल हैं। इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक की पूरे भारत मे लगभग 500 शाखाएं है। इसका मुख्यालय त्रिसूर है l वर्ष 2017 में इसे बैंकिंग का लाइसेंस मिला l इस बैंक में लगभग 3500 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है l यह बिहार की दसवीं शाखा है l पी.आर.रवि इसके अध्यक्ष तथा के.पॉल थॉमस इसके प्रबंध निदेशक है l शाखा प्रबंधक विनीत महाराज ने इस अवसर पर कहा कि इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक उन छोटे स्तर के कारोबारी ओर व्यापारी लोगो को भी आसानी से लोन उपलब्ध करवाता है जिन्हे बड़े बैंक लोन उपलब्ध नही करवा पाते जो सही मायने मे छोटे उद्योग जगत के लोगों को व्यापार मे संजीवनी देने का काम करते है ताकि छोटे स्तर के कारोबारी अपना व्यापार बढ़ा सकते है ओर अपना जीवन सुखमय कर सकते हैं। बैंक फिक्स्ड डिपाजिट पर अपने ग्राहको 09% ब्याज देती है l ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारा परम कर्तव्य है l इस अवसर पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, टाटा/एमरॉन बैटरी के वितरक हरेन्द्र कुमार , राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव , समाजसेवी सह छात्र नेता मुकेश यादव , दीपक कुमार , ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला , सोहन कुमार, अमरेन्द्र कुमार तथा बैंक के अन्य कर्मचारी व स्थानीय लोग मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button