गारंटी वाले एल ई डी वैन का ग्रामीणों ने किया स्वागत

गारंटी वाले एल ई डी वैन का ग्रामीणों ने किया स्वागत

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली एल ई डी वैन नोखा प्रखंड के कदवां पंचायत में पहुंची जहां ग्रामीण जनता ने भव्य स्वागत किया। केंद्र सरकार के अंतर्गत मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब, किसान, महिला, युवा से संबंधित स्टॉल लगाकर विभागीय अधिकारियों ने छूटे हुए लाभार्थियों को जोड़ने का काम किया।

साथ ही साथ लाभार्थियों को अन्य योजना से संबंधित जानकारी दी। आज किसान दिवस है इस अवसर पर पंचायत के तीन किसानों को कृषि विज्ञान द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। जिसमें भारी संख्या में पहुंचे लाभार्थियों का नेतृत्व कदवां पंचायत के पूर्व मुखिया सह भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता गांधी चौधरी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री विजय सिंह, प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा रामकुमारी देवी, नोखा भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, महिला मोर्चा सरिता देवी, जिला सह संयोजक सोशल मीडिया कौशल

श्रीवास्तव, मंडल महामंत्री रामपरवेश साह, शशिकांत, चुनू मिश्रा, संजीव कुमार, संजीव मोहन, गौतम चौधरी, पंचायत समिति सदस्य टुनटुन, कामाख्या पांडेय सहित पंचायत सचिव दीनानाथ चौबे उपस्थित रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबोधन में जिला महामंत्री विजय सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की ये गारंटी की एल ई डी वैन है। ये गरीब लाभार्थियों के लाभ देने की गारंटी है। ये महिला, किसान, युवा लाभार्थियों के योजना से लाभ देने की गारंटी है। इसलिए मोदी सरकार के अधिकारी सरकार आपके द्वार के माध्यम से भारत सरकार की योजनाओं को बताकर लाभार्थियों को जोड़ने का काम कर रहे है।

Related Articles

Back to top button