प्रधानमंत्री के योजनाओं की उड़ाई जा रही धज्जियां, किसानों को किया जा रहा है तंग…।

प्रधानमंत्री के योजनाओं की उड़ाई जा रही धज्जियां, किसानों को किया जा रहा है तंग…।

ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर::- जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वाजिदपुर ग्राम के ढ़ाब में किसानों को अवैध बिजली मिस्त्रीओं द्वारा किया जा रहा है तंग वसूला जा रहा है अवैध ढंग से पैसा। बिजली मिस्त्री का कहना है कि उन्होंने अवैध ढंग से कनेक्सन लिया है जबकि किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है फिर भी यहां के स्थानीय बिजली मिस्त्री जितेंद्र के द्वारा अवैध तरीके से धमकी देकर रुपए लिए जा रहे हैं।

कुछ लोगों ने तो धमकी के डर से रुपया भी दे दिए लेकिन अभी तक किसी का भी मीटर नहीं लगा है और बिजली मिस्त्री घूस मांग रहा है। विदित हो कि बाजीतपुर ढ़ाब में 2250 एकड़ों में नहीं हो पा रही है ढंग से खेती, बिजली विभाग कर रही है मनमानी प्रधानमंत्री को भी कुछ नहीं समझती है।

वहीं बिजली मिस्त्री से बात करने पर बता रहे हैं कि कनिय अभियंता से बात की जा रही है लेकिन स्थल पर अभी तक कोई नहीं पहुंच पाए हैं। वहीं कनिय अभियंता ने भी ढंग से किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और कह रहे हैं, टोटल मामले की जांच करवाई जाएगी।

जबकि किसान अभी तक तबाह हैं और यहां तक कि सरकार के द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के अंतर्गत श्री विधि खेती को भी प्रभाव पड़ा है। लेकिन कनीय अभियंता सिर्फ घूस लेने के चक्कर में लगी हुई हैं। यहां तक कि उन्होंने अपना नाम भी नहीं बताया कह रहे हैं जे.ई. करपुरीग्राम समझ लेने के लिए। फिर एक बार जननायक कर्पूरी ठाकुर को बदनाम किया गया।

कहीं ना कहीं उपरी पदाधिकारियों से भी उनकी तालमेल है जिस कारण उन्हें इतना बोलने में बना। और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के संबंध में बताने के बाद भी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री क्या है? अर्थात जिनके सामने प्रधानमंत्री कुछ नहीं है तो उनके सामने आम जनता क्या है?

Related Articles

Back to top button