रेडक्रॉस की टीम फायर रिलीफ कमिटी ने सुजापुर में बाँटी राहत

रेडक्रॉस की टीम फायर रिलीफ कमिटी ने सुजापुर में बाँटी राहत

जे टी न्यूज, कटिहार: जिले के बरारी प्रखंड के सुजापुर गांव मे हुई आगलगी की घटना मे सबकुछ गँवा चुके दो परिवारों की खबर मिलते ही रेडक्रॉस की टीम फायर रिलीफ कमिटी चेयरमैन भुवन अग्रवाल के नेतृत्व मे घटना स्थल पर पहुँची।

राहत सामग्री वितरित करते हुए भुवन अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित रूबी देवी एवं बबलू साह का पुरा घर जलकर राख हो गया।मवेशी भी जले, सारा सामान खात्म हो गया। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह राहत सामग्री एक प्रयास है जिससे पीड़ित परिवार अपना जीवन यापन बहाल कर सकते हैँ।

उपस्थित रेडक्रॉस प्रबंध समिति सदस्य नरेश साह एवं अमित जायसवाल ने कहा कि राहत सामग्री मे 36 बर्तनों का सेट, बड़ा तीरपाळ, बाल्टी, मशहरी, कपड़े आदि के साथ कुछ अनाज भी शामिल है जिससे उन परिवारों को कुछ मदद मिल सकेगी।

उन्होंने बताया कि खाना बनाते समय पानी का उचित प्रबंध रखे, बिजली के तार को अच्छी तरह जांच करवा ले ताकि किसी घटना को टाला जा सके। इस मौके पर रवि आज़ाद, अनिमेष चंद्रपाल, उमेश पंडित के साथ ग्रामीण उपस्थित थे, सभी ने रेडक्रॉस का धन्यवाद दिया।

 

Related Articles

Back to top button