अंकेक्षक ने संचिकाओं का किया जांच
अंकेक्षक ने संचिकाओं का किया जांच

जे टी न्यूज़, जयनगर :
डीआरडीए के जिला अंकेक्षक प्रबंधक सुभाष रंजन ने मनरेगा कार्यालय पहुंचकर संचिकाओं के संधारण की जांच किया। पीओ किसन कुमार के मौजूदगी में मनरेगा योजनाओं से जुड़े संचिकाओं की समीक्षा किया गया।

डीएएम श्री रंजन ने बताया कि मनरेगा कार्य से जुड़ी पेंडिंग संचिकाओं की जांच किया है। तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये।

उन्होंने मनरेगा पीओ व डाटा ऑपरेटर को निर्देश दिया कि हरहाल में मनरेगा योजनाओं से जुड़े संचिकाओं को अपडेट रखे। उन्होंने योजनाओं से जुड़ी संचिकाओं के अपग्रेड करने से जुड़ी तथ्यों को बताया।

मौके पर कार्यालय के बड़ा बाबु, डाटा ऑपरेटर,पीआरएस धुरन ,पंकज कुमार,सुमित कुमार समेत अन्य संबंधित कर्मी मौजूद थे।


