बहुजन पराक्रम रैली , बहुजन महासभा की ओर से महाराजा स्टेडियम में कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

 

 

जेटी न्यूज।
शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया/पश्चिम चम्पारण:-नव वर्ष 2021 को बेतिया नगर के महाराजा स्टेडियम में ,बहुजन महासभा के तत्वाधान में, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम, भीमा कोरेगांव की 203 वीं वर्षगांठ पर बहुजन पराक्रम रैली का आयोजन किया गया, इस आयोजन में, पश्चिम चंपारण सहित पड़ोस के जिलों से भी अच्छी संख्या में महिला व पुरुषों ने बड़ी संख्या में भाग लिया ,रैली में आने वाले लोगों नगर के विभिन्न भागों से होते हुए, जुलूस के साथ महाराजा स्टेडियम में पहुंचे ,रैली का उद्घाटन ,बहुजन महा सभा के संस्थापक , राष्ट्रीय अध्यक्ष छतरा अवसरमोल एवं मुख्य संरक्षक , ओम प्रकाश प्रसाद( भैंसही), विजय कश्यप (संरक्षक )एवं नाथू रवि (शांघपल) द्वारा दीप प्रज्वलित कर वाम वंदना के साथ किया गया।

पराक्रम रैली को संबोधित करते हुए, दत्ता अवसरमोल, ने कहा कि 1 जनवरी 1818 को भीमा कोरेगांव में पुरखों द्वारा लड़ी गई लड़ाई मानवीय अधिकार पाने की पहली लड़ाई थी आज संविधान के रहते, नागरिक अधिकारों का रौंदा जा रहा है, जिसका अंदाजा लगाया जा सकता है ,जब संविधान नहीं था तो कैसी हालत थी।
नाथू रवि ,(संघपाल, बिहार प्रदेश) ने कहा के पेशवाओं द्वारा थोपी गई गुलामी वअधूतापन अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, भीमा कोरेगांव में लड़ी गई लड़ाई लड़ना अभी बाकी है ,

जब तक देश के सभी संस्थानों में, समान अवसर नहीं प्राप्त होता, तब तक शोषित एवं वंचित समुदाय को सम्मान पूर्वक, जीवन जीने के लिए नागरिक भत्ता देना होगा। मुख्य संरक्षक ,ओम प्रकाश प्रसाद ने कहा कि आज देश में किसानों ,मजदूरों की दशा ,पेशवाओं के शासन से ही भी बदतर है, किसान जिस हालत में अपने जीवन को बेहतर कर रहे हैं ,किसान भूखे प्यासे, ठिठुरते, तीनों काले कानूनों को वापस करने के सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं ,

यह चिंतनीय विषय है ,किसान नेता व पूर्व इंजीनियर ,विजय कश्यप ने अपनी वेदना यह कहते हुए प्रकट की के संख्या के अनुपात में सभी देशभक्तों, मूल निवासियों को न्यायपालिका, कार्यपालिका, एवं विधायिका में अवसर मिलना चाहिए, किसकी कितनी संख्या होनी चाहिए, इस पराक्रम रैली को दरभंगा प्रमंडल संघ राक्, संतोष सदम, तिरहुत प्रमंडल संघ रवि शेखर पश्चिम चंपारण संघ नायक , नगीना राम, सैयद मोखा शेर, राम जीतराम, सुरेंद्र पासवान, (जिला अध्यक्ष, भीम आर्मी), सुरेंद्र राम (जाति जनजाति), बहुजन महासभा के,मोहम्मद खलीकउर रहमान,उर्फ लालू भाई समेत सभी कार्यकर्ता एवं सदस्य इस आयोजन में सम्मिलित थे, इस सभा का मंच का संचालन, मोतिहारी से बहुजन महा सभा के सदस्य, विनोद राम ने किया।

Related Articles

Back to top button