मस्तिष्क ज्वर से बचाव के लिए रहें सावधान – डीडीसी, मस्तिष्क ज्वर जागरूकता रथ को किया रवाना


कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर। बढ़ते तापमान के साथ आईएस बुखार अर्थात मस्तिष्क ज्वर का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए इस मौसम में बच्चों की खास देखभाल करें। उक्त बातें उप विकास आयुक्त बरुण कुमार मिश्रा ने मस्तिष्क ज्वर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि गर्मियों मै बच्चो को दो बार स्नान कराएं, रात को भरपेट भोजन कराएं, ओ आरएस या निबू नमक, चीनी पानी का घोल अवश्य पिलाएं सफाई का विशेष ख्याल रखें। बताते चलें कि निदान -प्लान द्वारा कोविड ​​-19 और एईएस से बचाव को लेकर एक जागरूकता रथ रवाना किया गय।

जिसे उप विकास आयुक्त वरुण मिश्रा सहित उपस्थित अधिकारियों एवं निदान प्लान के प्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मौके पर डीआरडीए निदेशक पुनम कुमारी, डीसी एलएसबीए दयानंद, निदान -प्लान के कार्यक्रम प्रबंधक शशि भूषण सिंह, गुंजेश कुमार, अमित कुमार, अमित कुमार गुप्ता और धनंजय दिवेदी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button