आशा सेवा संस्थान द्वारा मंडल कारा में अतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यशाला सह सम्मान समारोह का आयोजन

आशा सेवा संस्थान द्वारा मंडल कारा में अतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यशाला सह सम्मान समारोह का आयोजन

समस्तीपुर।आशा सेवा संस्थान एवं रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी द्वारा मंडल कारा समस्तीपुर में
अतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यशाला सह सम्मान समारोह का आयोजन अधीक्षक ज्ञानिता गौरव के मार्ग दर्शन में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार को दर्शाते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है।कार्यक्रम का संचालन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया।

श्री वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की “एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिक समानता जरूरी है”रोटरी क्लब समस्तीपुर के प्रेसिडेंट केशव किशोर प्रसाद ने कहा की आधी आबादी के सम्मान में इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देना है।स्वयं सेवी संस्था संघ ,बिहार के सचिव संजय कुमार बबलू ने कहा की अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिला अधिकार आंदोलन का एक सेंटर प्वाइंट भी है, जो लैंगिक समानता, प्रजनन अधिकार, और महिलाओं के खिलाफ हिंसा और दुर्व्यवहार जैसे मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करता है।इस अवसर पर आशा सेवा संस्थान द्वारा सहायक अधीक्षक जूही कुमारी को आशा सेवा संस्थान द्वारा प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो पाग और चादर से सम्मानित किया गया।

वही महिला डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रेरणा और मुस्कान कुमारी को भी प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह कार्यक्रम के बाद रोटरी क्लब समस्तीपुर द्वारा कराए गए एक महीना का सौंदर्य प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र महिला बंदियों को प्रेसिडेंट केशव किशोर प्रसाद द्वारा दिया गया।साथ ही महिला बांदियों के लिए एक महीने के सौंदर्य प्रशिक्षण के एक नए बैच प्रारंभ करने की घोषणा भी की।मौके पर सहायक अधीक्षक जूही कुमारी ,जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेंद्र कुमार,ईडेन वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन ब्रजकिशोर कुमार स्वेता कुमारी,शंकर राय,संजीव कुमार, मो. एजाज,राजा आदि मौजूद थे।
धन्यवाद ज्ञापन सहायक अधीक्षक अमरेंद्र कुमार ने किया।

Related Articles

Back to top button