ठंड में गरीबों को गर्म कपड़ों को देकर करें मानवता की रक्षा – माया श्रीवास्तव

ठंड में गरीबों को गर्म कपड़ों को देकर करें मानवता की रक्षा – माया श्रीवास्तव

जे टी न्यूज, पटना : भीषण ठंड को देखते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कला संगम की संचालिका जो समर्थ नारी समर्थ भारत की राष्ट्रीय सयोजिका श्रीमति माया श्रीवास्तव एवं यू पी बी सी कंपनी के सी ई ओ द्वारा संयुक्त रूप से पिछले कई दिनो से जरूरतमंद महिलाओ के बीच गर्म कपड़ा, शाल, स्वेटर आदि का वितरण किया जा रहा है।

जिसका आज अंतिम दिन पुनाईचक में रह रहे जरूरतमंद महिलाओ के बीच कंबल वितरित किया गया। महिलाओं के बीच कंबल का वितरण करते हुए कला संगम की संचालिका कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं समर्थ नारी समर्थ भारत की राष्ट्रीय सह संयोजिका बिहार,

झारखंड वेस्ट बंगाल की प्रभारी माया श्रीवास्तव ने कहा कि इस भीषण ठंड में जरूरतमंदो के बीच गर्म कपड़े का दान करना ही मानवता की सच्ची सेवा है। आज जरूरत है कि हर एक व्यक्ति खासकर महिलाओं को चाहिए कि आगे आकर जरूरतमंद के बीच जाकर गर्म कपड़े वितरित कर मानवता की रक्षा के लिए आगे आए। गरीब लोग गर्म कपड़े पाकर भावुक होते हुए श्रीमती श्रीवास्तव की सराहना किया।

श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि मैं हर साल जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़ों, शॉल स्वेटर, कंबल का वितरन करते आ रही हूं। कंबल का वितरण होते देख लोगों ने कहा कि श्रीमती श्रीवास्तव ने गर्म कपड़े और कंबल का वितरण कर सर्दी से ठिठुरते गरीब लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम की हैं। यूपीबीसी डोर विंडो मैनुफैक्चरिंग कंपनी के सीईओ ने कहा कि गर्म कपड़े,

 

कंबल का वितरण कर गरीब असहाय को यह एहसास दिलाया कि समाज में अभी भी मानवता खत्म नहीं हुई है। इस अवसर पर समर्थ नारी समर्थ भारत की प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पाठक, मीना श्रीवास्तव, अनिता मिश्रा, सुनैना सिंह, संगीता दुबे, रागनी सिंह, मीरा रानी, नीलू शर्मा, संजू देवी, सरिता सिंह, किरण ठाकुर, नीरू सिंह, गुड़िया कुमारी इत्यादि मौजूद रही ।

 

Related Articles

Back to top button