राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जागरूकता अभियान

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जागरूकता अभियान

जे टी न्यूज़, गया : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना गया कॉलेज ,गया के द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया गया है ।

इस अभियान की शुरुआत गया कॉलेज प्रशासनिक भवन से प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ सतीश सिंह चंद्र के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ है

इनकी अगुवाई राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार मिश्र और रवि कुमार के द्वारा की गई है ।

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बैनर और पोस्टर के साथ कॉलेज के बच्चों को जिनकी उम्र 18 वर्ष से हो चुकी है।

 

उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया और मतदान के महत्व को बतलाया है। कॉलेज से स्लोगन लगाते हुए बच्चे गया कॉलेज गेट से होते हुए गया शहर के विभिन्न हिस्सों में गए हैं ।

 

उसके बाद यह अभियान गया कॉलेज गेट पर आकर समाप्त हो गया है। इस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार मिश्र ने मतदान के महत्व को बदलते हुए कहा की एक जागरूक मतदाता ही एक अच्छी सरकार को चुन सकता है

और अपने मतदान का प्रयोग सभी लोगों को करना चाहिए तभी देश में अच्छी सरकार और अच्छी व्यवस्था स्थापित हो सकती है।

मतदान करते समय जाति ,धर्म संप्रदाय इत्यादि को दरकिनार करते हुए सही व्यक्ति का चुनाव करना आवश्यक है।

इस जागरूकता अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के सैकड़ो स्वयंसेवको ने नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया और जगह-जगह पर रुककर लोगों को मतदान करने के लिए आह्वान किया है।

Related Articles

Back to top button