नीतीश नौवीं बार बना मुख्यमंत्री कार्यकर्ता में हर्ष
नीतीश नौवीं बार बना मुख्यमंत्री कार्यकर्ता में हर्ष

जे टी न्यूज़, ,मधुबनी(राजू प्रसाद) : नीतीश कुमार के नौवीं बार मुख्यमंत्री बनने पर जिला के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कामत ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामाजिक न्याय के मसीहा है। उन्होंने हमेशा अति पिछड़ा समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए काम किया है ।वहीं पूर्व विधान परिषद सदस्य विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक मॉडल है ।

जिसका अनुकरण हिंदुस्तान ही नहीं पूरा विश्व करता है आगे उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन से बिहार के विकास में तेजी आएगी और केंद्र से जो भी योजना है उसके फंडिंग में भी इजाफा होगा । वहीं जिला उपाध्यक्ष सहमुख प्रवक्ता अहमद हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार एक वसूल पसंद नेता है उन्होंने कभी भी सिद्धांत से समझौता नहीं किया। जिसका नतीजा है कि जहां भी जाते हैं उन्हें मुख्यमंत्री का पद उन्हें मिल जाता है ।

वही डॉक्टर अमरनाथ झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फैसला देश और राज्य के हित में लिया गया फैसला है। हर्ष व्यक्त करने वाले में झंझारपुर सांसद R P Manadal, विधायक सुधांशु शेखर, विधायक श्री मति मीना कामत ,पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, अब्दुल कैयूम , बचन मंडल, विश्वजीत सिंह मुन्ना ,अविनाश सिंह, संजीव कुमार मुना ,गुलाब शाह, संगीता ठाकुर,

कुमारी उषा, शीला मंडल ,राजा अली, इफ्तिखार जिलानी, महताब आलम, सनी सिंह विक्रमशिला देवी ,केदारनाथ भंडारी, जाहिर परसोंनवी , उदयकांत चौधरी, राज किशोर साफी, प्रभात रंजन, राजा चौधरी, भारत चौधरी ,जयवंस राम ,राजेश्वर चौपाल ,संजीव कुमार झा, अख्तर अंसारी, तजम्मल हुसैन, वशिष्ठ मंडल, फुलदेव यादव, प्रवीन मंगल, रविंद्र चौधरी ,अख्तर अंसारी, मोहम्मद आजाद शाह, मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद इनाम, दीपक झा वगैरा
