अंतरिम बजट में गरीब , मध्यमवर्ग , महिलाओं आदि की सबलता के लिए कोई प्रावधान नहीं
अंतरिम बजट में गरीब , मध्यमवर्ग , महिलाओं आदि की सबलता के लिए कोई प्रावधान नहीं
यह भाजपा नीत सरकार की विदाई बजट है: मंजर खान

जे टी न्यूज, अररिया:
लोकसभा क्षेत्र अररिया के कद्दावर युवा राजद नेता जनाब मंज़र खान ने अंतरिम बजट पर कहा कि कहने को यह अंतरिम बजट था परंतु इसमें आर्थिक सामाजिक मोर्चे पर कुछ भी नया नही है।गरीब ,मध्यमवर्ग ,

महिलाओं आदि की सबलता के लिए कोई प्रावधान नहीं है।आज भी राजकोषीय घाटा एफआरबीएम एक्ट के लिमिट के बाहर है। सरकारी कर्ज बढ़ता जा रहा है,रोजगार – महंगाई – सामाजिक न्याय के संदर्भ मे ठोस कदम का घोर अभाव है।बिहार को विशेष राज्य संबंधी अलग से कोई आर्थिक मदद का ऐलान नहीं है।कुल मिलाकर यह भाजपा नीत सरकार की विदाई बजट है।

राजद नेता श्री मंज़र खान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर दिया है। हालांकि ये पूर्ण कालिक बजट नहीं था। क्योंकि चुनावी वर्ष में अंतरिम बजट पेश किया जाता है।

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये दावा किया कि जुलाई में एन डी ए की सरकार ही अनुपुरक बजट पेश करेगी। यह भाजपा का विदाई और चुनावी वाला बजट है।

भाजपा सरकार ने जनविरोधी बजटों का एक दशक पूरा करके एक शर्मनाक रिकार्ड बनाया है।

