गोपालपुर पंचायत के बालापुर गांव में पशुपालक जागरूकता सेमिनार का आयोजित किया गया। रमेश शंकर झा के साथ ठाकुर वरुण कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।

रमेश शंकर झा के साथ ठाकुर वरुण कुमार की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर/कल्याणपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के बालापुर ग्राम में मिथिला दूध उत्पादक सहयोग समिति के प्रांगण में इनरसिया बायोकेयर द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के मुख्य अतिथि रामानंद ठाकुर (अध्यक्ष, बालापुर दुग्ध समिति), विशिष्ट अतिथि विजय शंकर ठाकुर (उपसरपंच, गोपालपुर) थे। इस सेमिनार का संचालन विपिन कुमार ठाकुर (सेक्रेटरी, बालापुर दुग्ध समिति) ने किया। कंपनी के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर कमलेश कुमार ठाकुर ने किसानों तथा पशु सेवकों (चिकित्सकों) को संबोधन करते हुए पशुओं की देखरेख तथा पशुओं में होने वाले मुख्य बिमारियों के उपचार हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में कंपनी के एरिया एग्जीक्यूटिव रंजय ठाकुर फाइनेंसियल हेड दुर्गेश कुमार के साथ-साथ मनीष कुमार, नवेन्दु कुमार, सत्य प्रकाश, पवन सिंह, कामेश्वर महतो, महेश्वर महतो सभी पशु चिकित्सक एवं विशुद्धानंद शर्मा, रत्नेश ठाकुर, सुधीर ठाकुर एवं अन्य किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

*बाईट-* रामानंद ठाकुर और विशुद्धानन्द शर्मा।

Related Articles

Back to top button