महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों का तीन दिवसीय इंडिस्ट्रियल ट्रेनिंग सत्र सम्पन्न
महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों का तीन दिवसीय इंडिस्ट्रियल ट्रेनिंग सत्र सम्पन्न

सत्र के आखरी दिन प्रशिक्षणार्थियों को कॉनसम ग्रुप के द्वारा दिया गया नेटवर्क की तकनीकी ज्ञान
जे टी न्यूज, फारबिसगंज:
महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, फारबिसगंज (बिहार सरकार) के प्रशिक्षणार्थियों को तीन दिवसीय इंडिस्ट्रियल ट्रेनिंग सत्र के आखरी दिन प्रशिक्षणार्थियों को कॉनसम ग्रुप के द्वारा नेटवर्क की तकनीकी ज्ञान दिया गया ।

महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, फारबिसगंज (बिहार सरकार) के प्रशिक्षणार्थियों को तीन दिवसीय इंडिस्ट्रियल ट्रेनिंग सत्र के आखरी दिन प्रशिक्षणार्थियों को कॉनसम टेलिकॉम के नेटवर्क प्रभारी, श्री सुरेन्द्र साह जी के द्वारा बच्चों को नेटवर्क से जुड़े सभी डिवाइसेस की विस्तृत जानकारी डेमो के साथ दिया गया इस दौरान महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,

फारबिसगंज (बिहार सरकार) के वॉइस प्रिन्सिपल श्री सुरेन्द्र प्रसाद मंडल तथा शिक्षक श्री पारस कुमार यादव अपने प्रशिक्षणार्थियों के साथ कॉनसम कॉर्पोरेट ऑफिस में उपस्थित रहे. कॉनसम समूह के तरफ से सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें।

बता दें कि कॉनसम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सीईओ समर गोयल एवं टीम के कई वर्षों के अथक प्रयास के फलस्वरूप आज के दिन कॉनसम समूह में एक बेहतरीन सिस्टम का निर्माण होना संभव हुआ,

जिसके कारण आज कॉनसम समूह अपने सिस्टम तथा तकनीकी चीजों के कारण कई व्यापार को एक साथ व्यवस्थित होकर कर पा रहे हैं जैसे कॉनसम खाद जो अपने बेहतरीन गुणवत्ता के कारण किसानों के दिल में और खेतों में राज कर रहा है इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को डिजिटल दुनियां से जोड़ने के उदेश्य से कठिन प्रयास हुआ एवं कॉनसम समूह के द्वारा कॉनसम टेलिकॉम का निर्माण कर अपने जिला के हर-गाँव में इंटरनेट पहुंचाया गया एवं उदेश्य बिहार एवं झारखंड के हर ग्रामीण क्षेत्र तक पहुँचना है

इसके साथ-साथ कॉनसम का टेलीफोनी सिस्टम, सॉफ्टवेयर तथा कॉनसम चाय जो धीरे-धीरे अपने गुणवत्ता/विशेषताएँ के फलस्वरूप अपनी पहचान बना रही है.

