ई श्रम अनुदान योजना अंतर्गत पहला आवेदन मधुबनी जिला में स्वीकृत 

ई श्रम अनुदान योजना अंतर्गत पहला आवेदन मधुबनी जिला में स्वीकृत 

जे टी न्यूज, मधुबनी(प्रो अरुण कुमार): बासोपट्टी प्रखंड के आवेदक योगेंद्र यादव के द्वारा अपनी पत्नी मीना देवी , जो कि असंगठित कामगार थी और ई श्रम पोर्टल पर निबंधित थी, की मृत्यु के पश्चात अनुदान भुगतान हेतु श्रम अधीक्षक कार्यालय में आवेदन किया गया था । श्रम अधीक्षक द्वारा उनके आवेदन की जांच अंचलाधिकारी बासोपट्टी एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बासोपट्टी से करवाई गई तथा अंचलाधिकारी एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के द्वारा जांचोपरांत अनुशंसा के साथ अनुदान भुगतान हेतु अग्रसारित किया गया था।

 

श्रम अधीक्षक के द्वारा आवेदक के आवेदन को सभी दस्तावेजों के साथ ई श्रम पोर्टल पर अपलोड कर अनुदान भुगतान की अनुशंसा के साथ ऑनलाइन जिलाधिकारी मधुबनी को अग्रसारित किया गया तथा जिलाधिकारी के द्वारा आवेदक योगेंद्र यादव के आवेदन को स्वीकृत करते हुए दो लाख रुपए के अनुदान भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई ।

 

ई-श्रम पोर्टल पर निबंधित वैसे असंगठित कामगार जिनकी दुर्घटना की वजह से 31 मार्च 2022 के पूर्व मृत्यु हो गई है या दुर्घटना की वजह से स्थाई पूर्ण दिव्यांगता या स्थाई आंशिक दिव्यांगता की स्थिति हो गई है, उन्हें श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा अनुग्रह अनुदान (Ex-Gratia) देने हेतु एक नई योजना लागू की गई है।

 

विदित हो कि ई-श्रम पोर्टल पर दिनांक 31 मार्च 2022 तक पंजीकृत वैसे योग्य असंगठित कामगारों को इस Ex-Gratia Module के माध्यम से अनुग्रह भुगतान हेतु आवेदन सभी वांछित आवश्यक दस्तावेजों के साथ दावा हेतु विहित प्रपत्र-1 में भरकर जिला परिषद मधुबनी परिसर स्थित श्रम अधीक्षक कार्यालय में बने जिला हेल्पडेस्क या प्रखंड के अंचल अधिकारी कार्यालय में बने प्रखंड स्तरीय हेल्प डेस्क के पास आवेदन जमा कर सकते हैं।

 

इसी क्रम में श्रमायुक्त बिहार पटना के पत्रांक-1/UL.10-05/2020-586, दिनांक-27.09.2023 द्वारा पंजीकृत कामगार को अनुदान भुगतान किए जाने संबंधी दिशा निर्देश के आलोक में बासोपट्टी प्रखंड के मृतक स्वर्गीय मीना देवी जिनकी मृत्यु दिनांक 11.03.2022 को दुर्घटना के पश्चात हो जाने के उपरांत उनके आश्रित पति- योगेंद्र यादव ग्राम-सिरियापुर, प्रखंड+ थाना- सीरियापुर जिला मधुबनी द्वारा अपना आवेदन श्रम अधीक्षक कार्यालय मधुबनी को समर्पित किया है, समर्पित आवेदन की जांच पड़ताल अंचल अधिकारी बासोपट्टी एवं श्रम परिवर्तन पदाधिकारी बासोपट्टी के द्वारा किया गया आवेदन के सत्यापन के बाद सही पाए जाने के उपरांत आश्रित योगेंद्र यादव को Ex-Gratia Module के माध्यम से 2,00,000/- (दो लाख) अनुदान भुगतान का अनुशंसा किया गया है।

आवेदन हेतु विहित प्रपत्र I , शपथ पत्र का Proforma तथा वांछित दस्तावेजों से संबंधित दिशानिर्देश या आम सूचना की प्रति श्रम अधीक्षक कार्यालय एवं अंचल अधिकारी कार्यालय के अलावा जिला प्रशासन मधुबनी के वेबसाइट www.madhubani.nic.in पर भी उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button