डॉक्टर्स दिवस के मौके पर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विनय को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया सम्मानित

पटना: पटना में डॉक्टर्स डे के मौके पर दरभंगा के मनीगाछी निवासी एवं बिहार रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सर्टिफिकेट व शॉल से सम्मानित किया। पटना एम्स में वरीय शिशु रोग विशेषज्ञ सह डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विनय को मंत्री श्री पांडेय ने यह सम्मान कोविड काल के दौरान कोरोना योद्धा के रूप में अपनी जिम्मवारी को शत प्रतिशत सहित चिकित्सकीय विधि व्यस्वथाओं को गुणवत्तापूर्ण रूप देने हेतु किया है। इंडियन मेडिकल ऑफ एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सहजानंद सिंह, राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अजय कुमार एवं सचिव डॉ सुनील कुमार के अधोहस्ताक्षरित सम्मानित पत्र प्रदान करते हुए स्वास्थ मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि कोरोना महामारी के उस दौर में जब आम व्यक्ति घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे।

उस समय चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी महामारी की मार की परवाह किये बगैर अस्पतालों में अपना कर्त्तव्य निर्वहन कर रहे थे। महामारी की भयावहता के कारण जब परिजन कोरोना पीड़ितों से मिलने के लिये भी तैयार नहीं थे। उस दौर में चिकित्सकीय योद्धाओं ने कोरोना मरीजों का उपचार कर मानवता की बेमिसाल तस्वीर प्रस्तुत की है। ऐसे योद्धा हम सबके लिये वंदनीय और अभिनंदनीय हैं।

संवाददाता:-विष्णुदेव यादव की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button