सिवान जिला के रहीमपुर आंदोलनरत किसानों की विशाल आमसभा

सिवान जिला के रहीमपुर आंदोलनरत किसानों की विशाल आमसभा

जे टी न्यूज, सिवान : जिले के नौतन प्रखंड के रहीमपुर गांव में भूमि संघर्ष करने वाले किसानों मजदूरों की सभा हुई। जिसे संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि आज देश की मोदी सरकार किसान विरोधी सरकार बन चुकी है ।वह किसानो की जमीनों को कॉरपोरेट के हाथों में दे देना चाहती है। मोदी सरकार अपने 10 साल के शासनकाल में एक भी मजदूरों के लिए या किसानों के हित में कोई कानून नहीं बनाई है । उल्टे किसानों को पहले से मिल रहे सब्सिडी की कटौती करती जा रही है । किसानों ,भूमिहीन किसानों को सरकार के द्वारा जो जमीन दी गई है। उन जमीनों को जो 75 साल पहले से किसान जोत रहे हैं । आज उस जमीन को बिचौलियों को खड़ा करके नाजायज तरीके से बिक्री दिखाकर गरीबों से छीनी जा रही है ।किसान सभा के नेतृत्व में रहीमपुर , प्रतापपुर के भूमिहीन किसानों ने ब्रिटिश काल से ही 500 एकड़ अंग्रेजों की हुकूमत के समय से ही जोत आबाद कर रही है। आज उस जमीन को सरकारी मंत्रियों तथा पदाधिकारियों के सहयोग से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जो जमीन संघर्ष करके किसान सभा आपको कब्जा कराया है । उस जमीन को आपसे कोई माई का लाल नहीं छीन सकता है ।

क्योंकि आज भी किसान सभा आपके साथ लाल झंडा लेकर खड़ा है । उन्होंने यह भी कहा कि आज इस बात की जरूरत है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कारपोरेट जगत की चहेती ,अमेरिका परस्त किसानों तथा नौजवानों की विरोधी मोदी सरकार को परास्त किया जाए । तभी संविधान बचेगा। देश का जनतंत्र बचेगा और गरीबों की जमीन बचेगी। सभा को सिवान जिला किसान सभा के सचिव अर्जुन यादव , मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के देवरिया जिला सचिव राज किशोर यादव, गोपालगंज जिला सचिव सच्चिदानंद ठाकुर , सिवान जिला सचिव फूल मोहम्मद अंसारी, बिहार राज्य ईंख उत्पादक संघ के नेता जटाशंकर सिंह, परमानंद चौधरी आदि ने संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button