अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा(TRE- 2.0) की तैयारियों की समीक्षा

अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा(TRE- 2.0) की तैयारियों की समीक्षा

जे टी न्यूज, समस्तीपुर:

जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग ,पटना द्वारा आयोजित होने वाली अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा(TRE- 2.0) की तैयारियों की समीक्षा समाहरणालय सभा कक्ष में की गई। यह परीक्षा दिनांक 08.12.2023 को 8 परीक्षा केंद्रों, दिनांक 09.12.2023 को 17 परीक्षा केंद्रों एवम 10.12.2023 को 01 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में 12:00 बजे मध्यान से 2:30 बजे अपराह्न तक संचालित होगी।

बैठक के दौरान बताया गया कि इस परीक्षा से संबद्ध सभी उम्मीदवार अपना ई – एडमिट कार्ड आयोग के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।अभ्यर्थियों को प्रत्येक पाली में अतिरिक्त ई – एडमिट लेकर उपस्थित होना है,जिसे परीक्षा अवधि में वीक्षक को हस्ताक्षरित करते हुए समर्पित करना है।

किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन,कैलकुलेटर,ब्लूटूथ , वाईफाई गजट,इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर,किसी भी प्रकार की घड़ी इत्यादि जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर , इरेसर एवम ब्लेड जैसे सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं है।उम्मीदवारों को सचेत किया जाता है कि किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाए जाने पर उसे कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए आयोग को परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जायेगा।

परीक्षा केंद्र में प्रवेश 9:30 बजे पूर्वाह्न से शुरू होगा। प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की सघन जांच की जाएगी। परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटा पहले अर्थात 11:00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम ,1981 बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं पर लागू है।यदि कोई उम्मीदवार इस अधिनियम के किसी उपबंध का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है,तो नियमानुसार आवश्यक कठोर करवाई की जाएगी।

इस दौरान राजेश कुमार सिंह अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन – सह- सहायक परीक्षा संयोजक, महमूद आलम विशेष कार्य पदाधिकारी, विष्णु देव मंडल जिला पंचायती राज पदाधिकारी,पवन कुमार मंडल,सामान्य शाखा प्रभारी ।सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी,सभी केंद्राधीक्षक एवम पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button