कोविड-19 से बचाव हेतु पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मोतिहारी पु०च० :-

पताही प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में सोमवार अनुमंडल पदाधिकारी रविन्द्र कुमार के अध्यक्षता में कोविड- 19 से बचाव हेतु पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे अनुमंडल पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि कोविड के इस संक्रमण में पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी महत्वपूर्ण है। सभी प्रतिनिधि अपने अस्तर से बचाव हेतू लोगों को जागरूक करे। कोरोना वैक्सीन लेने के लिये लोगों को उत्प्रेरित करे। उन्होंने बताया कि अनुमंडल में 50 बेड एवं प्रखंड में 10 बेड का कोविड सेंटर बना हुआ है। जिसमे ऑक्सीजन की ब्यवस्था हो चुकी हैं। अस्पताल एवं प्रशासन संक्रमण से जंग जितने के लिए तैयार है। वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहनलाल प्रसाद ने वीडियो दिखा कर बताये की हमे होम आइसोलेशन कर लेने की जरूरत है अगर हम संक्रमित है। वही केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक बिरेन्द्र कुमार ने बताया कि खाँसी, बुखार और जुकाम हो तो कोविड टेस्ट करावे, दिन में 4 बार ऑक्सीजन का लेबल जाँच करते रहे। फेफड़ों में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने के लिए जितना संभव हो पेट के बल पर लेटे अगर ऑक्सीजन का लेबल 94% से कम हो तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाये। साथ ही प्रखंड विकाश पदाधिकारी ऋतुरंजन कुमार ने लोगों को वे वजह घर से नहीं निकलने एवं मास्क लगाने का अपील किया गया। मौके अंचलाधिकारी चन्द्र कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी अमजद करीम, विकास कुमार, केसव कुमार, मुखिया अध्यक्ष अनिल कुमार, सुनील कुमार, कृष्णमोहन सिंह रोहित कुमार के साथअन्य प्रतिनिधि शामिल थे।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button