शिवगंगा स्कूल की छात्राओं ने लगाया गया विज्ञान मेला ,एसडीओ सदर ने की प्रशंसा

शिवगंगा स्कूल की छात्राओं ने लगाया गया विज्ञान मेला ,एसडीओ सदर ने की प्रशंसा


प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी।मधुबनी नगर के शिवगंगा बालिका पल्स टू उच्च विद्यालय के प्रांगण मे छात्राओं द्बारा विशाल विज्ञान मेला का आयोजन किया गया‌।विज्ञान मेला का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉक्टर रजनी झा द्बारा किया गया।छात्राओं द्बारा जल जीवन हरियाली एवं विज्ञान प्रदर्शनी के अन्तर्गत सोलर सिस्टम,टाइप,मोशन,एनिमल सेल,प्लांट सेल,फॉरेस्ट इको सिस्टम,प्रदूषण,रेन वाटर,हार्वेस्टिंग,सोलर पैनल,एफोरेसटेसन,एस्केलेटर,शेव अर्थ समेत एक पर एक ज्ञानवर्धक स्टॉल लगाया गया था।विद्यालय की शिक्षिका डाक्टर मीनाक्षी के द्वारा औषधीय पौधों की भी प्रदर्शनी लगायी गयी थी। कक्षा नवम की छात्रा कुलशुम के द्वारा गणित विषय के उपर जो प्रदर्शनी लगायी गयी थी उसमें उसने बताया कि अभी तक हमलोग रट लेते थे कि दो ऋणात्मक संख्याओ को गुणा करने पर परिणाम धनात्मक आता है। ऋणात्मक संख्या को धनात्मक संख्या से गुणा करने पर परिणाम ऋणात्मक आता है।वहीं सदर एसडीओ अश्वनी कुमार ने छात्राओं के द्बारा लगाए गये विज्ञान मेला का बारीकी से जायजा लिया।उन्होंने छात्राओं द्वारा लगाए गये विज्ञान मेला का मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हूए छात्राओं को कई टिप्स दिए।उनके सामने ही छात्रा कुलशुम ने पैटर्न के माध्यम से प्रमाणित करके दिखाया कि ऋणात्मक संख्या से ऋणात्मक संख्या का गुणा करने पर परिणाम धनात्मक आता है।कार्यक्रम को सफल बनानें मे विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका प्रमोद कुमार,संगीता कुमारी,नवीन कुमार झा,अलका गुप्ता,अरुण कुमार, मीनाक्षी कुमारी,रामाकांत कामत,मधु कुमारी,अकील अहमद,नरेन्द्र दास इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button