झंझारपुर लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल तक होगा नामांकन -जिलाधिकारी

झंझारपुर लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल तक होगा नामांकन -जिलाधिकार


जे टी न्यूज,मधुबनी (प्रो अरुण कुमार) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने समाहरणालय स्थित एनआईसी के वीसी कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर लोक सभा आम निर्वाचन की तैयारियों का समीक्षा किया।उन्होंने कल दिनांक-12.04.2024 (शुक्रवार) से होने वाले झंझारपुर लोक सभा का नाम निर्देशन(नामांकन) की तैयारियों का भी समीक्षा किया।
उन्होंने नाम निर्देशन की तिथि से प्रतीक आवंटन की तिथि तक नाम निर्देशन स्थल पर विधि-व्यवस्था का संधारण हेतु नोडल पदाधिकारी, विधि-व्यवस्था कोषांग को कई आवश्यक दिशा निदेश दिया । नाम-निर्देशन की सभी तकनीकी पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा किया। निर्वाची पदाधिकारी, 07 झंझारपुर-सह-अपर समाहर्त्ता, मधुबनी को नाम-निर्देशन के दौरान प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को विभाग से प्राप्त समस्त दिशा-निर्देशों के आलोक में कार्य करने का निदेश दिया। इसकी अतिरिक्त उन्होंने शत प्रतिशत मतदान केदो पर एएमएफ की उपलब्धता की अधतन स्थिति, गूगल स्प्रेडशीट तैयार कर प्रतिवेदन प्राप्त करने की स्थिति, एफएसटी/एसएसटी द्वारा की जा रही जप्ती की प्रविष्टि की स्थिति, चिन्हित चेक पोस्ट पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की स्थिति, चेक पोस्ट पर सीसीटीवी के अधिष्ठापन की स्थिति आदि की समीक्षा किया।
7,झंझारपुर संसदीय लोकसभा निर्वाचन के नाम निर्देशन से संबंधित कार्यक्रम निम्न प्रकार है:-

अधिसूचना जारी होने(नामांकन प्रारंभ होने) की तिथि-12.04.2024(शुक्रवार), नाम निर्देशन(नामांकन करने) की अंतिम तिथि-19.04.2024(शुक्रवार), नाम निदेशन पत्रों के संवीक्षा(स्क्रूटनी) करने की तिथि-20.04.2024(शनिवार), अभ्यर्थीताएं (नॉमिनेशन) वापस लेने की अंतिम तिथि-22.04.2024(सोमवार), प्रतीक आवंटन की तिथि-22.04.2024, मतदान की तिथि-07.05.2024(मंगलवार), मतगणना की तिथि-04.06.2024(मंगलवार) तथा वह तिथि जिसके पूर्व निर्वाचन संपन्न करा लिया जायेगा वह 06.06.2024(गुरूवार) है। *07, झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में 06 विधानसभा है, जिसमें कुल मूल मतदान केंद्र की संख्या-2035 है। 07, झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में अहर्ता तिथि 01.01.2024 के आधार पर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची अनुसार कुल मतदाता की संख्या-1986640(उन्नीस लाख छियासी हजार छः सौ चालीस) है, जिसमें पुरूष मतदाता की संख्या-1036772(दस लाख छत्तीस हजार सात सौ बहत्तर) है। महिला मतदाता की संख्या-949780(नौ लाख उनचास सात सौ अस्सी) एवं अन्य की संख्या-88(अट्ठासी) है।

Related Articles

Back to top button