सीयूएसबी के लीगल एड क्लिनिक द्वारा इंटेलेक्ट क्वेस्ट क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
सीयूएसबी के लीगल एड क्लिनिक द्वारा इंटेलेक्ट क्वेस्ट क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

जे टी न्यूज़, गया :दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय सीयूएसबी के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस एसएलजी के अंतर्गत संचालित लीगल एड क्लिनिक कानूनी सहायता क्लिनिक द्वारा “इंटेलेक्ट क्वेस्ट” नामक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।जन सम्पर्क पदाधिकारी पीआरओ ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में छात्रों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है।एसएलजी के विभागाध्यक्ष और डीन प्रो संजय प्रकाश श्रीवास्तव और लीगल एड क्लिनिक के समन्वयक डॉ. सुरेंद्र कुमार, सह-समन्वयक डॉ. अनंत प्रकाश नारायण और डॉ. चंदन सुबा के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है।विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में 18 उत्साही टीमों ने भाग लिया है। प्रारंभिक चरण में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई, जिससे 8 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं इसके बाद 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं है| सेमीफाइनल राउंड में चार टीमों के बीच रोमांचक मुक़ाबले के पश्चात अंतिम रूप से दो टीमें ग्रैंड फिनाले में पहुंची है | ग्रैंड फिनाले में दोनों टीमों के बीच रोमांचक प्रतिस्पर्धा हुई, जिसमें अंजलि कुमारी, रिया राय और सायमा फिरदोस की ‘टीम शाइन’ ने शानदार जीत हासिल की | विजेता टीम को ट्रॉफी और व्यक्तिगत पदक के साथ 3000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है । वहीँ उपविजेता ‘टीम मिथ ब्रेकर’ के सक्षम आनंद, गौतम कुमार और मादिन हुसैन को 2000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ-साथ ट्रॉफी और पदक से सम्मानित किया गया है। ‘टीम एपीपी’ ने तीसरा स्थान हासिल किया है, जिसे ट्रॉफी और पदक के साथ 1000 रुपये का नकद पुरस्कार मिला है। डीन प्रो संजय प्रकाश श्रीवास्तव के साथ – साथ प्रो. पवन कुमार मिश्र, प्रो. अशोक कुमार, डॉ. पी के दास, डा. सुरेंद्र कुमार, डा. दिग्विजय सिंह, डॉ. देव नारायण सिंह, डॉ. अनंत प्रकाश नारायण, श्री मणि प्रताप, डॉ. कुमारी नीतू, डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ. अनुजा अग्रवाल, डॉ. चंदना सूबा एवं डॉ. नेहा शुक्ला आदि ने भाग लेने वाली टीमों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।



