केन्द्रीय विधालय दो में स्पॉट पेंटिंग्स प्रतियोगिता का आयोजन 

केन्द्रीय विधालय दो में स्पॉट पेंटिंग्स प्रतियोगिता का आयोजन

जे टी न्यूज़, गया : पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय संख्या – 2, गया में “परीक्षा पे चर्चा 7.0” के संदर्भ में स्पॉट पेंटिंग्स कंपटीशन का आयोजन पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय संख्या – 2, गया के प्राचार्य राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में सम्पन्न हुआ है।

इस प्रतियोगिता में डीएवी, रोटरी, गया, डीएवी कैंट एरिया, गया, पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय संख्या – 1,गया , पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय संख्या – 2, गया, नवोदय विद्यालय जेठियन, नवोदय विद्यालय, शेरघाटी, ए पी एस, गया, डी पी एस, गया , दया प्रकाश सरस्वती माड़नपुर, गया एवं ज्ञान भारती, बोधगया के कक्षा 9 से 12 के लगभग 80 छात्र,छात्राओं ने सोत्साह भाग लिया है।

यह प्रतियोगिता प्रधानमंत्री की पुस्तक ‘एग्जाम वारियर्स’ EXAM WARRIORS में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मंत्र, सूर्ययान, आदित्य एल – 1 तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की थीम पर आधारित था।विद्यालय के प्राचार्य राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिवर्ष अलग-अलग थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होता है। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में परीक्षा का डर समाप्त करना और परीक्षा को एक उत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 गया की छात्रा मेघा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 गया की छात्रा शिवांश चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर गया के छात्र अंतरिक्ष कुमार को तीसरा स्थान मिला है। नवोदय विद्यालय जेठियन गया के छात्र ओमप्रकाश कुमार को चौथा स्थान प्राप्त हुआ तथा डीएवी कैंट एरिया गया के छात्र शौर्य आनंद ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य महोदय द्वारा शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

 

अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया है।प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य राजेश श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें परीक्षा में उत्साह के साथ भाग लेने एवं जीवन में सफल होने की सीख दी है।इस कार्यक्रम को सुचारु एवं सफल रूप से आयोजित करने में विद्यालय के कला शिक्षक श्री मुख्तार अंसारी ने संयोजक के रूप में अपना योगदान दिया।इस कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की अंग्रेजी शिक्षिका टी सुल्ताना ने धन्यवाद ज्ञापित कर सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का आभार जताया है।

 

Related Articles

Back to top button