निजी जमीन में जबरन घर बनाकर रह रहे लोगों के घर पर चला बुलडोजर

निजी जमीन में जबरन घर बनाकर रह रहे लोगों के घर पर चला बुलडोजर

जे टी न्यूज, खगड़िया: पसराहा-पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत महदीपुर गांव के छड़की टोला में बसे 176 परिवार के घर पर कोर्ट के आदेश के आधार पर चली बोल्डोजर। जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन, गोगरी डीएसपी रमेश कुमार, पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास की मौजूदगी में सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात रही। बताते चलें कि महादीपुर पंचायत स्थित छरकी के पास निजी जमींदार गोगरी लक्ष्मीनगर निवाशी अमर सिन्हा के जमीन पर लगभग 176 घर बनाकर अवेध रूप से कब्जा किया था।हाल ही में पटना हाई कोर्ट के आदेश पर खगड़िया जिला के गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी, गोगरी डीएसपी,परवत्ता सीओ, गोगरी सीओ, थानाध्यक्ष पसराहा संजय कुमार विश्वास, मड़ैया थानाध्यक्ष मो0 फिरदौस, परवत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, बेलदौर थानाध्यक्ष परेंदर कुमार, कौशल कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी की मौजूदगी में जेसीबी से निजी जमीन पर अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। मालूम हो कि महदीपुर पंचायत छड़की में 1992 से महदीपुर के लोग उक्त जमीन पर जबरन घर बनाकर कब्जा कर लिया था। ग्रामीणों ने बताया हमलोग 30 साल पहले से घर बनाकर रह रहे है। उक्त जमीन में सरकार के द्वारा इंद्राआवास का भी घर बनाए हैं।

हमलोग का घर टूट रहा हैं।अब हम बाल बच्चे को लेकर कहा जाएं। जमीन मालिक अमर सिन्हा ने बताया कि मेरा केश कोर्ट में चल रहा था हाल ही में कोर्ट के आदेश पर मेरे जमीन को प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button