नायरणपुर में युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव का स्वागत किया गया
नायरणपुर में युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव का स्वागत किया गया

जे टी न्यूज, खगड़िया: नारायणपुर प्रखण्ड के पूर्व एमएलसी डॉ नितेश यादव के आवास पर नीतीश कुमार झा उर्फ बबलू झा, विकास कुशवाह, मौशम कुमार यादव, गौतम पासवान, विंदेसरी उर्फ पप्पू यादव, राजहंस ठाकुर, रोहित कुमार यादव, राजा मंडल, युवा राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता रणधीर कुमार यादव एवं युवा राजद जिला अध्यक्ष अमन आनंद के अगवाई में युवा राजद को मजबूत बनाने हेतु, पार्टी से जोड़ ने पर बल दिया गया, मुख्य अतिथि के तौर पर युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव सामिल हुए….!
श्री राजेश यादव एवं डॉ नितेश यादव ने आगमी 28 तारीख को पटना में होने वाले कार्यक्रम में जानकारी दिया!

मालूम हो की 28 तारीख को पटना के बापू सभागार में में होना है!
मौके :- युवा राजद प्रधान महा सचिव आजाद अंसारी, जिलाउपाध्यक्ष अभिनव कुमार,कमल कुमार,राजीव कुमार यादव,नीतीश कुमार मौजूद थे।




