विद्यालय के विकास को लेकर बैठक आयोजित प्लस-टू की पढ़ाई के लिए छः अतिरिक्त वर्गकक्ष का होगा निर्माण, ग्रामीणों में हर्ष

विद्यालय के विकास को लेकर बैठक आयोजित प्लस-टू की पढ़ाई के लिए छः अतिरिक्त वर्गकक्ष का होगा निर्माण, ग्रामीणों में हर्ष
जे टी न्यूज़


खगड़िया : सदर प्रखण्ड के रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नन्हकू मंडल टोला के सभाकक्ष में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया प्रोफेसर तरूण प्रसाद ने की एवं संचालन पूर्व सरपंच देवनन्दन प्रसाद यादव व आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में शिक्षा विभाग के कनीय अभियंता मल्लहू सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों तथा विद्यालय कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड पटना के द्वारा अपग्रेडेड हाई सेकेन्ड्री स्कूल (यूएचएसएस) के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 से उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, नन्हकू मंडल टोला,खगड़िया में पलस टू तक की पढ़ाई करने के लिए छ: अतिरिक्त सीढ़ीयुक्त वर्गकक्ष व शौचालय का निर्माण होंना है।जिसका निविदा तथा संवेदक के द्वारा इकरारनामा प्रक्रिया पूर्ण हो चुका है।सिर्फ विद्यालय के अधीनस्त भूमि का पैमाइश और करना आवश्यक है।सीमांकन होंने के तुरंत बाद अतिरिक्त वर्गकक्ष का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं स्थानीय समाजसेवी व जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने इस विद्यालय में पलस- टू की पढ़ाई के लिए अतिरिक्त वर्गकक्ष निर्माण कराने पर जिला प्रशासन को वधाई एवं साधुवाद दिया।श्री शास्त्री ने कहा कि अब हमारे पंचायत के छात्र-छात्राऐं को दूर के कॉलेज में इन्टर की पढ़ाई के लिए नहीं जाना पड़ेगा।इससे अभिभावकों को भी काफी राहत मिलेगी।

प्रधानाचार्य दीवाकर पंडित ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि अतिरिक्त वर्गकक्ष निर्माण हेतु विद्यालय के अधीन जो जमीन है उसका सीमांकन कराने के लिए सीओ साहब को आवेदन दिया जाएगा। अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर तरूण प्रसाद ने पलस टू की पढ़ाई के लिए जिला प्रशासन को थैंक्स कहते हुए हर स्तर पर ग्रामिणों की ओर से विद्यालय और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर जूनियर इंजीनियर मोहम्मद जैनूल हसन ,संवेदक कृष्ण मुरारी, दीवाकर कुमार,वीरप्रकाश यादव,धर्मदेव यादव, बब्लू प्रसाद यादव,संजय शर्मा,रघुवंश प्रसाद यादव, ऋषिदेव यादव, शिक्षकों में हीरालाल शास्त्री, रवीन्द्र कुमार, अशोक कुमार, महर्षि कणाद, शिक्षिका सीमा कुमारी,दीपशिखा कुमारी आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button