अबू धाबी में भव्य हिंदू मंदिर भारतीय विदेश नीति की बड़ी सफलता : नवल किशोर यादव

अबू धाबी में भव्य हिंदू मंदिर भारतीय विदेश नीति की बड़ी सफलता : नवल किशोर यादव

जे टी न्यूज, पूर्णियां :
सीमांचल के कद्दावर भाजपा नेता सह संवेदक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष नवल किशोर यादव ने कहा कि अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण- प्रतिष्ठा के मात्र तीन सप्ताह बाद 14 फरवरी को मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में 700 करोड़ रुपये से बने हिंदू मंदिर का उद्घाटन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय कूटनीति को नये शिखर पर पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि अबू धाबी में मंदिर बनने से मुस्लिम देशों में बसे करोड़ों भारतीयों का आत्मसम्मान बढ़ेगा और भारत-यूएई के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे। श्री यादव ने कहा कि दो दिन पहले मुस्लिम देश कतर से 11 पूर्व भारतीय सैनिकों को मृत्युदंड से बरी कराकर सुरक्षित स्वदेश लाने में विदेश मंत्रालय को बड़ी सफलता मिली।

उन्होंने कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से 22 हजार भारतीय छात्रों की वापसी और आंतरिक संकट से जूझते सूडान से 25 हजार लोगों को भारत लौटाकर एनडीए सरकार ने विदेश नीति में भी “मोदी की गारंटी” का सिक्का जमाया। नवल बाबू ने कहा कि कोरोना काल में जब अधिकतर देशों ने अपने नागरिकों को उनके हाल पर छोड़ दिया था, भारत दुनिया के हर देश से अपने नागरिकों-प्रवासियों को वापस लाने में सफल रहा।

Related Articles

Back to top button