मैथिलानीयों ने रंगोत्सव संग महिला दिवस पर बाँटे स्नेट्री पैड सहित स्टेसनरी समान
मैथिलानीयों ने रंगोत्सव संग महिला दिवस पर बाँटे स्नेट्री पैड सहित स्टेसनरी समान

जे टी न्यूज़, मधुबनी(राजू प्रसाद): मैथिलानी महिलाओ की अग्रणी संस्था सखी बहिनपा मैथिलानी समूह रंगोत्सव और महिला सशक्तिकरण सह महिला दिवस कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमे अपनी संस्कृति और अपनी परम्परा की रक्षा पर चर्चा के साथ सखीयों ने फगुआ की पौराणिक गीत भी गाया ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मधुबनी ईकाइ की प्रभारी छाया मिश्रा ने कहा कार्यक्रम की शुरुआत हम सखीयो ने ” पद्मश्री उषा किरण खान जी ” को श्रद्धांजलि अर्पित करके किया आदरणीय उषाकिरण किरण खान जी ने मिथिला की मैथिलानीयो को सदैव अपनी साहित्य के मध्य मे रखा ।
सखी बहिनपा मैथिलानी समूह की संस्थापिका श्रीमती आरती झा महिलाओ के लिए ऐसा मंच बनाया जहां अभी 40 हजार से अधिक मैथिलानी शामिल है देश विदेश से लेकर गांव तक । जो मिथिला की हैं और पूरे देश विदेश कहीं भी है वो सभी ऐक मंच पर ऐकत्रित है ये ऐक अन्तर्राष्ट्रीय संस्था है । इस मंच से महिलाऐ हाथ के हुनर से आत्मनिर्भर हो रहि है आंन लाइन के जरिए सखी बहिनपा प्रोत्साहन केन्द्र से जुड़कर ।

महिला दिवस के अवसर पर नाड़ी शक्ती सम्मान से सम्मानित किया गया आदरणीय श्रीमती डाक्टर रानी झा , कल्पना सिंह , डाक्टर गीता झा , वंदना झा ,रागनी मिश्रा , नीरजा सिंह सखी को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर लड़कियो के बीच स्नैट्री पैड की जागरूकता को लेकर काफी चर्चा किया गया। लड़कीयो के बीच स्नैट्री पैड का वितरण भी किया गया । वहीं छोटी लड़कीयो के बीच काँपी ,पेंसिल,रबर ,कटर ,बिस्कुट का भी वितरण किया गया । साथ मे सखी बहिनपा की सखीयो को आजीवन सदस्यता का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया ।

सखी बहिनपा मातृभाषा मैथिली और अपनी विलुपत हो रही संस्कृति के संरक्षण को लेकर संकलपित है । सखी बहिनपाक अपनी मातृभाषा को केन्द्र मे रख कर ही कोई काम करती हैं इस समूह से जुड़ कर महिलाऐ मानसिक रूप से स्वस्थ हो रही हैं आर्थिक रूप से मजबूत बन रही हैं ।



