छ दिबसीय खेल महोत्सव का हुआ समापन
छ दिबसीय खेल महोत्सव का हुआ समापन

जे टी न्यूज़, मुंगेर :
शनिवार को चंदनियां संग्रामपुर स्थित पी जे इंटरनेशनल स्कूल में 6 दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का सफलतापूर्वक समापन किया गया ।
आयोजित खेल महोत्सव में छात्र- छात्राओं के बीच क्रिकेट, वॉलीबॉल, 100- 200 मीटर दौड़ , रिले रेस, स्लो साइकिल रेस, शॉट पुट ,लॉन्ग जंप, कैरम , चेस आदि अनेक खेलों की प्रतिस्पर्धाएं कराई गई जिसमें बड़ चढ़कर छात्र-छात्राएं सम्मलित हुए। आयोजित महोत्सव में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को चार वर्ग- विवेकानंद हाउस , शिवाजी हाउस, सुभाष हाउस तथा लक्ष्मी बाई हाउस में बांटा गया।

इस खेल महोत्सव में शानदार खेल दिखाते हुए विवेकानंद हाउस विजेता बनकर उभरी। विजेता टीम के कप्तान हर्ष कुमार व सृष्टि कुमारी थी। वहीं इस प्रतियोगिता में सुभाष हाउस उपविजेता रही जिसके कप्तान आदित्य कुमार व कुमकुम कुमारी थी।
विजेता व उपविजेता टीम को विद्यालय निदेशक फुलेंद्र झा ने ट्रॉफी व सील्ड देकर पुरस्कृत किया।

वही विद्यालय की पूर्व छात्र रही पलक कुमारी जिन्होंने बिहार हैमर थ्रो में गोल्ड मेडल व ईस्ट जोन नेशनल गेम में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था, और साथ ही साथ जो हैमर थ्रो में बिहार 18 का प्रतिनिधित्व करती है उन्हें स्कूल के निर्देश फुलेंद्र झा ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वह इस खास अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र पासवान और अन्य कई सारे मेहमान व अभिभावक गण मौजूद रहे
वही आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों का कार्य सराहनीय रहा।

