उत्क्रमित मध्य विद्यालय धमना में कला मंच का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य दीपिका कुमारी ने किया

उत्क्रमित मध्य विद्यालय धमना में कला मंच का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य दीपिका कुमारी ने किया
जे टी न्यूज/ब्रहम्देव प्रसाद यादव

झाझा: 23 वर्षों से लगातार धमना पंचायत में माता बिहुला विषहरी पूजा जोर शोर से की जाती है । इस पूजा में विषहरी मां एवं चंदू सौदागर के पुरानी कहानी को नाटक स्वरूप दिखाई भी जाता है पुरानी कथा के अनुसार माता बिहुला विषहरी की पूजा चंपानगर के तत्कालीन बड़े व्यावसायिक और शिव भक्त चंदू सौदागर से शुरू होती है मां विषहरी शिव की पुत्री कही जाती है लेकिन उनकी पूजा नहीं होती थी विषहरी ने सौदागर पर दबाव बनाया पर वह शिव के अलावा किसी की पूजा को तैयार नहीं हुए आक्रोशित विषहरी ने उनके पूरे खानदान को विनाश करना शुरू किया इसी कहानी के आधार पर लगातार 7 दिनों तक चलने वाला यह कार्यक्रम एक भव्य मेला के रूप ले लेती है हजारों की संख्या में लोग यहां विषारी मां का पूजा करने के लिए आते हैं इस मेला का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद सदस्य दीपिका कुमारी ने फीता काट के किया इस कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया प्रतीक शर्मा समिति कुंदन मंडल सरपंच सौदागर जी ने अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई वही जिला परिषद की 15वीं वित से 602500 कला मंच का शिलान्यास भी किया वही जिला परिषद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने बताया की 15वीं अनटायर्ड 22 -23 वित्तीय वर्ष में मात्र एक जिला परिषद को 2095000 ही निर्गत हुआ है ,वही सिंह ने बताया इस राशि में दो से तीन योजनाएं प्रत्येक वर्ष हो सक रही है जबकि एक जिला परिषद की वार्डों की संख्या लगभग 100 है


इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गणेश मंडल मास्टर साहब ने किया मंच का संचालन वर्तमान अध्यक्ष श्री बबलू रावत एवं सचिव विनोद राम ने बताया माता की पूजा एवं नाटक कार्यक्रम में 56 कलाकार नाटक प्रतियोगिता में भाग लेते हैं जो मुख्य रूप से इस प्रकार हैं विनोद राम बिरला लक्ष्मी रावत चंदू सौदागर दिलीप रावत हनुमान भिखारी रावत बिसरी मैना ,पवन साहू धना मंत्री ,तेज नारायण साहू इंद्र भगवान ,शंभू रावत शंकर भगवान ,शंकर साहू जोकर, मनोज रावत मोनिका साहनी, ब्रिज किशोर मंडल सोनी का सहेली ,रामदेव मंडल बिसरी माता का सहेली ,विक्रम गोस्वामी बिसरी माता का सहेली ,सनोज रावत बिसरी माता का सहेली, रोहित यादव पंडित जी, संजय राम बाला लखनदर ,आशीष मालाकार महिला विषहरी माता म का सहेली, यह लोग लगातार कई वर्षों से कलाकार के रूप में पाठ ले रहे हैं यह सारे व्यक्ति पुरुष हैं पर कई लोग इसमें महिला का पाठ कर रहे हैं जो काबिले तारीफ है

Related Articles

Back to top button