सुपौल पुल हादसे पर अखिलेश ने जताया शोक
सुपौल पुल हादसे पर अखिलेश ने जताया शोक

जे टी न्यूज, पटना:
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने सुपौल पुल हादसे के मृतक के प्रति गहरी शोक-संवेदना प्रकट की एवम मलबे में दबे लोंगो के लिये गहरी चिन्ता व्यक्त की ।साथ ही साथ उन्होंने सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को इसके लिए दोषी करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बिहार के लिए दुर्भाग्य की बात है कि विकास के नाम पर जो बड़े-बड़े दावे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करते रहे हैं वह निरपराध लोगों के लिए कितना जानलेवा साबित हो रहा है। सुपौल की घटना इसका उदाहरण है।

1200 करोड़ की लागत से बन रहे इस पुल को बिहार का सबसे बड़ा पुल माना जा रहा है। इस तरह की घटना सरकारी तंत्र की घोर लापरवाही का सबूत है। हम मांग करते हैं कि इसकी गहन जांच की जाए और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए एवं मृतकों तथा घायलों को अधिक से अधिक मुआवजा दी जाए।

