कोई आसपास से आएंगे तो कुछ लोग हैदराबाद से आएंगे उनके बहकावे में नहीं पड़ना है: तेजस्वी यादव
बीमा भारती की सभा में तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री अफाक आलम ने किया मंच साझा
कोई आसपास से आएंगे
तो कुछ लोग हैदराबाद से आएंगे उनके बहकावे में नहीं पड़ना है: तेजस्वी यादव
बीमा भारती की सभा में
तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री अफाक आलम ने किया मंच साझा

जे टी न्यूज, पूर्णिया:
पूर्णिया. लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार का पूर्णिया सीट हॉट सीट बनकर सामने आया है. इसी पूर्णिया सीट से बुधवार को राजद प्रत्याशी के रूप में बीमा भारती ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. इस मौके पर रंगभूमि मैदान में एक जनसभा का भी आयोजन किया गया था जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, कांग्रेस के कस्बा विधायक व पूर्व मंत्री अफाक आलम समेत कई नेता शामिल हुए.
इस मौके पर जहां तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव और असदुद्दीन ओवैसी का नाम लिए बगैर कहा की कुछ लोग वोट काटने के लिए आएंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई आसपास से आएंगे
तो कुछ लोग हैदराबाद से आएंगे. उनके बहकावे में नहीं पड़ना है. वह आप लोगों में फूट डालेंगे और इसका फायदा भाजपा को मिलेगा. उन्होंने बीमा भारती का नाम लेकर इमोशनल कार्ड खेलते हुए कहा कि बीमा भारती ने काफी संघर्ष किया है. उनके ससुर और बेटे की हत्या कर दी गई. उनके एक बेटा और पति को जेल में डाल दिया गया. इसके बावजूद भी उन्होंने न्याय का साथ नहीं छोड़.
तेजस्वी यादव ने कहा कि अब वह जब

हम लोगों के साथ आए हैं तो हम लोगों का फर्ज बनता है कि बीमा भारती को पूर्णिया से जीताकर लोकसभा भेजें. उन्होंने लोगों से बीमा भारती के लिए न्याय मांगा. उन्होंने कहा कि जनता सबसे बड़ी मलिक होती है और सबसे बड़ा इंसाफ जनता ही दिलाता है. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कई कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि मोदी जी गारंटी की बात करते हैं क्या वह उनके चाचा की गारंटी लेंगे कि वह फिर से नहीं पलटेंगे तेजस्वी ने कहा कि वे लोग एकजुट होकर बीमा भारती को जीत का माला पहनाए और संसद भवन भेजें.

