*नि: शुल्क मास्क बांटकर कोरोना से बचाव हेतु सत्याग्रहियों ने चलाया जागरूकता अभियान*

*70 दिनों से दिनरात जारी है सत्याग्रह आंदोलन*

*नि: शुल्क मास्क बांटकर कोरोना से बचाव हेतु सत्याग्रहियों ने चलाया जागरूकता अभियान

*70 दिनों से दिनरात जारी है सत्याग्रह आंदोलन

जेटी न्यूज़- ब्यूरो चीफ, ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर,19 मार्च ’20::- सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के खिलाफ संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष सत्याग्रह आंदोलन 70 वें दिन भी अनवरत जारी रहा. मौके पर दूर-दराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिला- पुरूष उपस्थित होकर कोरोना के लक्षण एवं बचाव से संबंधित जानकारी लिखे बैनर लेकर जागरूकता जुलूस निकाला. इस दौरान सत्याग्रह स्थल, स्टेडियम गोलंबर, सदर अस्पताल, स्टेडियम गोलंबर, समाहरणालय द्वार, प्रधान डाकघर, आभरब्रीज चौराहा, बस स्टैंड, थानेश्वर स्थान, नगर थाना, मुफस्सिल थाना
समेत अन्य जगहों पर सरकारी कर्मी, राहगीर आदि को नि: शुल्क मास्क का वितरण किया गया साथ ही कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया. लोगों ने कार्यक्रम की खूब सराहना की. कार्यक्रम का नेतृत्व पप्पू खान, खालीद अनवर, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, नसीम अब्दुल्ला, मो० रूबैद, मो० नन्हें, मो० तमन्ने, शाहबाज न्याजी, शादमान हसन, जमशेद अहमद, मो० शारीक अब्दुल्ला, मेराज आलम, अकबर अली, रधुनाथ राय, मसूद जावेद, नसीम अब्दुल्ला, अरबी खान, नौशाद अख्तर, नासरीन अंजुम, शाजिद अख्तर, शाहिद अनवर, अंसार अहमद, खुर्शीद खैर, अफरोज आलम, मो० इर्शाद, सनोवर परवीन, मसीर आलम सिद्दिकी समेत अन्य गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया. इस दौरान 2 हजार से अधिक मास्क का नि: शुल्क वितरण किया गया.

 

Related Articles

Back to top button