रिविलगंज थाना में शांति-समिति की बैठक, बीडीयो बोले – अफवाह फैलाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

रिविलगंज थाना में शांति-समिति की बैठक, बीडीयो बोले – अफवाह फैलाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई


जे टी न्यूज़ ,छपरा : सारण जिले के रिविलगंज थाना परिसर रिविलगंज में शनिवार को थानाध्यक्ष सुभाष पासवान एवं बीडीओ लालबाबू पासवान की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें ईद, रामनवमी एवं चैती छठ महापर्व को शांतिपूर्ण एवं साहौर्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। नमाज अदायगी के वक्त ईदगाहों, रामनवमी के दिन निकलने वाले जुलुस एवं छठ महापर्व के अवसर पर घाटों को व्यस्थित एवं सुरक्षित करने पर विशेष चर्चा हुई। बीडीओ लालबाबू पासवान एवं थानाध्यक्ष सुभाष पासवान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चुनावी वर्ष है आदर्श आचार संहिता लागू है। इसलिए पर्व-त्योहार को साहौर्दपूर्ण वातावरण में मिलजुल कर मनाने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का भी विशेष ख्याल रखना है। किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नही दें। अफवाह एवं गड़बड़ी फैलाने वालों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

किसी भी सुरत में गड़बड़ी फैलाने वाले को बक्शा नहीं जाएगा। पूर्व जिला पार्षद सदस्य लियाकत अली एवं पूर्व वार्ड पार्षद सदस्य आशुतोष भारती द्वारा बैठक में स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ जिला स्तर के वरीय पदाधिकारियों एवं विधायक आदि वरीष्ठ जनप्रतिनिधि को उपस्थिति की अनिवार्यता की अपील की। ताकि जनता जनार्दन से सीधा जन संवाद एवं विचारों का आदान प्रदान हो सके। बैठक में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव, गुंजन कुमार अवस्थी, तेज नारायण सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, संतोष सिंह मुख्तार अली अंसारी, मो इरफान खान, मिन्हाज असगर खान, विनोद चौधरी, अनील शर्मा, लियाकत अली, आशुतोष कुमार भारती, अरुण कुमार यादव, गणेश मिश्रा, चन्द्र किशोर सिंह, आशिफ खान आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button