मधेपुरा के मंच पर तेजस्वी के समक्ष राजद ज्वाईन कर लिए ई. प्रभाष
मधेपुरा के मंच पर तेजस्वी के समक्ष राजद ज्वाईन कर लिए ई. प्रभाष
जे टी न्यूज, मधेपुरा:
दुर्दिन में भी राजद के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले ई. प्रभाष भले हीं कुछ काल के लिए भाजपा में चले गए थे किंतु वहां उनका रहना मानो भाड़े की घर में महंगा किराया देकर भी स्वतंत्र और सुख चैन से जीना वहां दूभर हो गया था जिसका इजहार उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मधेपुरा वाली सभा में राजद घर वापसी के दौरान लोगों से कह। उन्होंने कहा कि मैं वहां नहीं रह सकता जहां सामाजिक न्याय छीना जा रहा हो ।मैं अपना पुराना घर वापस आ गया हूं।
राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता ई. प्रभाष राजद के लोकसभा प्रत्याशी प्रो. डा. चंद्रदीप को जिताने के लिए कमर कस जनसंपर्क अभियान में जुट गए है। अपने सोसल साइट पर प्रत्येक दिन का भ्रमण सूची डालकर दौरा कर रहे हैं। उनके राजद में वापसी पर आरजेडी परिवार खुश नजर आ रहे हैं।