राजद प्रत्याशी शाहनवाज के पक्ष में तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी ने दो जगहों पर सभा को किया संबोधित

लालटेन पर बटन दबाकर अररिया सीट से विजयी बनाने का किया अपील

राजद प्रत्याशी शाहनवाज के पक्ष में तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी ने दो जगहों पर सभा को किया संबोधित

लालटेन पर बटन दबाकर अररिया सीट से विजयी बनाने का किया अपील

पलासी/रानीगंज/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, शक्ति सिंह यादव ने अररिया के दोनों प्रखंडों में आयोजित आर जे डी के विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए राजद प्रत्याशी शाहनवाज को भारी मतों से जीतने का आह्वान किया। इस मौके पर मंच की अध्यक्षता जिला राजद अध्यक्ष मनीष यादव ने की वहीं मंच संचालन पलासी में जिला राजद प्रवक्ता जगदीश झा ने की। तेजस्वी यादव भाजपा और एनडीए नेताओं को आड़े हाथ लिया और प्रधानमंत्री समेत भाजपा पर जमकर बरसे।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है। चुनाव देश को बचाने और बनाने का चुनाव है। देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के साथ-साथ गंगा जमुनी तहजीब बचाने का यह चुनाव है।
उन्होंने कहा कि आज देश का सबसे बड़ा दुश्मन बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई है लेकिन प्रधानमंत्री महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी के बारे में कुछ नहीं बोलते हैं वे केवल हिंदू मुसलमान के बीच झगड़ा लगाकर दस वर्षों से राज करने का काम कर रहे हैं।
तेजस्वी प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा प्रधानमंत्री करार दिया ।वहीं भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि 17 महीने के अपने कार्यकाल में उन्होंने 5 लाख सरकारी नौकरी देने का काम किया और यदि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार
बनी तो 15 अगस्त को देश में एक करोड़ लोगों को सरकारी
नौकरी दी जाएगी। साथ ही उन्होंने घरेलू गैस सिलेंडर की
कीमत पांच सौ रुपये करने, 200 यूनिट बिजली मुफ्त करने, प्रति साल गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली बहनों को एक लाख रूपए का सहयोग देने की भी बात कही। उन्होंने आमजनों से संगठित होकर राजद प्रत्याशी के पक्ष में एकजुट होकर मतदान करने की अपील की।


चुनावी जनसभा में तेजस्वी प्रसाद के अलावे राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, वी आई पी पार्टी के सुप्रीमों मुकेश सहनी, प्रत्याशी शाहनवाज,सीमावर्ती विधानसभा के कई इंडी गठबंधन के नेता प्रदेश महासचिव प्रो. अरुण यादव, प्रो.क्रांति कुंवर , यादव के कद्दावर नेता सह नरपतगंज के प्रखंड प्रमुख मनोज यादव, पूर्व मुखिया मुस्ताक आलम,मिथिलेश दास, छोटू सिंह, रूबी परवीन, पूर्व विधायक आनंदी यादव के पुत्र अभिषेक, दक्षिण डेहटी पंचायत के मुखिया रागिव उर्फ बबलू, उस्मान गनी, विक्रम यादव सहित भारी संख्या में इंडी गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। तेजस्वी ने “तुम तो धोखेबाज हो … गीत गाकर मोदी को ललकारा और कहा ठेठ बिहारी हूं। जब मेरे पिता नहीं डरे झुके तो हम क्या झुकेंगे। राजद प्रत्याशी शाहनवाज ने भी सभा को संबोधित करते हुए ई वी एम में तीसरे स्थान पर लालटेन के आगे बटन दबाने की लोगों से अपील की।

Related Articles

Back to top button