वैशाली लोकसभा के संपूर्ण विकास हेतु राजद के मुन्ना शुक्ला को रिकॉर्ड मतों से जीताए -शशि सिंह यादव
वैशाली लोकसभा के संपूर्ण विकास हेतु राजद के मुन्ना शुक्ला को रिकॉर्ड मतों से जीताए -शशि सिंह यादव

जे टी न्यूज़, वैशाली : वैशाली लोकसभा के गोरौल प्रखंड के विभिन्न पंचायत मे जनसंपर्क सभा को संबोधन करते हुए राजद के उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला ने कहा कि बिगत 10 वर्षों में भाजपा की सरकार जनता, युवा, बेरोजगार, श्रमिक, किसान इत्यादि सभी को ठगने का काम किया भाजपा ने 2014 में घोषणा की थी 2 करोड़ नौकरी प्रतिवर्ष युवा बेरोजगार को दी जाएगी 10 वर्षों में 10 लाख युवाओं को भी नौकरी नहीं दी, भाजपा ने युवा, छात्र बेरोजगार को ठगा, भाजपा ने घोषणा की थी किसान की आए दुगना करेंगे, किसान की आए दुगना हुआ ,,नहीं हुआ, किसान को भी भाजपा के लोग ठगने का काम किया , भाजपा के लोग श्रमिक वर्ग को भी ठगा, और महिला को अपमानित करने का काम किया बिगत 10 वर्षों से वैशाली लोकसभा में कोई विकास का काम नहीं हुआ, संपूर्ण जनता से अनुरोध है कि वैशाली लोकसभा के संपूर्ण विकास हेतु आप मुझे मुन्ना शुक्ला को एक मौका दे, और लालटेन छाप पर बटन दबा के मुझे जीतने का आशीर्वाद प्रदान करें, राज़द महागठबंधन की सरकार केंद्र में बनती है तो एक करोड़ नौकरी युबा,बेरोजगार, छात्र को दी जाएगी, प्रतिवर्ष एक लाख रुपया गरीब महिला को दी जाएगी, बिहार में उद्योग का विकास किया जाएगा, किसानो की आय दुगनी की जाएगी, दूसरी ओर राजद के वरिष्ठ नेता सुरेश साहनी ने कहा कि पूरे बिहार के अत्यंत पिछड़ा वर्ग एक होकर राजद व महागठबंधन को जीताए, तेजस्वी सरकार विगत 17 माह में लाखों नौकरी दी थी, बहुत सारे अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोग को नौकरी मिला,अत्यंत पिछड़ा वर्ग के संपूर्ण विकास, रोजगार, नौकरी हेतु राजद को जिताये, और बीजेपी व एन. डी. ए. को हराए,

वही राजद के प्रदेश सचिव शशि सिंह यादव ने कहा की तेजस्वी यादव 17 माह 5लाख लोग को नौकरी दी, विकास मित्र का मानदेय दुगना किया, तालीम मरकज, उथान केंद्र का मानदेय दुगना किया और तेजस्वी जी ने घोषणा किए है केंद्र मे राजद व महागठबंधन की सरकार बनता है, तो युबा, बेरोजगार, छात्र को एक करोड़ नौकरी दी जाएगी, गरीब महिला को प्रति साल एक लाख रूपए दी जाएगी, किसान का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागु किया जायेगा, मण्डल कमीशन का शेष आरक्षण लागु किया जायेगा, बिहार मे उद्योग का विकास किया जायेगा,

युवा, बेरोजगार, छात्र, किसान श्रमिक, महिला, जनता से अपील हैं की बिहार के विकास हेतु लालटेन छाप पर बटन दवाके राजद को रिकॉर्ड मतों से जिताये, और मुना शुक्ला को सांसद बनाये, संपर्क सभा मे कांग्रेस नेता ई. संजीव सिंह , गोरौल, राजद प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव, प्रमुख मुना यादव, मुखिया विकास राय, अशोक सिंह, अरुण सिंह, गुडू सिंह, बबलू सिंह, धुरुब सिंह, अरुण राय, मुखिया रामसागर सिंह, पूर्ब प्रमुख सोसील सिंह,गणेश साहनी, संजीव हरे यादव, कांग्रेस नेता प्रभात पासवान, उपमुखिया रंजीत राय, मो.विक्टर, पटेल जी, पूर्ब सरपंच सियाराम जी, राजकिशोर राय, पपु राय, बिनोद राय, जिला परिसद पति बाबू साहेब, सहित सैकरो, नेतागण उपस्थिति


