प्रतिमा विखंडन की घटनना पर अधिकारी से मिलकर कार्यवाई करने की किया गया अपील।

जे टी न्यूज़, बेतिया-: जदयू के वरीय नगर उपाध्यक्ष, आफताब रौशन ने जगदंम्बा नगर के रामजानकी मंदिर मे असामाजिक तत्वों के द्वारा प्रतिमा को विध्वंस करने की घटना को लेकर, बेतिया डिएसपी, परिमल पाणडेय से मिलकर असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने का अपील की,साथ ही कहा कि बसवरीया जगदम्बा नगर वार्ड नं 29 के राम जानकी मंदिर की मूर्तियों की विखंडन करना खेदजनक और असहनीय है। असामाजिक तत्वों के द्वारा जो मूर्ती को तोड़ा गया है, वह बहुत ही ग़लत बात है,इसकी विधिवत: जाँच होनी चाहिए, सभी धर्मो का सम्मान करना चाहिये ,तभी तो आपसी भाईचारा और मोहब्बत कायम रहेगा। ऐसा हरकत जिसने भी किया है उसको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए,इन्होंने ने बेतिया डिएसपी परिमल पाणडेय से मिलकर असमाजिक तत्वों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने का अपील किया है।साथ ही उन्होंन ने कहा कि अगर मंदिर की कमिटी ने इजाज़त दे तो हम फिर से

बडी धूमधाम के साथ वहा पर श्रीराम और मां सीता जानकी की प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा के साथ फिर से लगाया जायेगा। बेतिया मुख्यालय डिएसपी परिमल पाणडेय ने कहा कि अपराधी चाहे जो भी हो,उसे बख्शा नहीं जायेगा, वह बहुत ही जल्द प्रशासन के पकड़ में आयेगा। इस संबंध में, बेतिया नगर थाना मे एफआइआर दर्ज कर लिया गया है, साथ ही कार्यवाही हो रहा है। नगर थाना प्रभारी ने संवादाता को बताया कि केश नं 362/2021 दर्ज कर लिया गया है। कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Back to top button